प्रदेश में हुई घटनाओं का सपा से कोई वास्ता नहीं : अखिलेश यादव

Uncategorized

समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव ने चुनाव परिणाम के बाद प्रदेश हुई घटनाओं में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की संलिप्तता से इंकार किया.

समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव ने चुनाव परिणाम के बाद प्रदेश के एक दो स्थानों पर हुई घटनाओं में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं की संलिप्तता से इंकार करते हुए कहा कि चुनावी पराजय से हताश और निराश लोग कानून तोड़ कर नयी सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रहे हैं.

समाजवादी पार्टी कार्यालय में  बातचीत करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हार से हताश लोग कानून तोड़ने का प्रयास कर नयी सरकार को बदनाम करने की साजिश कर रहे है.

उन्होंने कहा कि इन घटनाओं से समाजवादी पार्टी के लोगो का कोई लेना देना नही है अगर हमारे कार्यकर्ताओं का हाथ होगा तो उनपर सख्त कार्रवाई होगी. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कानून व्यवस्था के सवाल पर जो भी खिलवाड़ करेगा उससे सख्ती से निपटा जायेगा, चाहे वह कितने ही बड़े पद पर क्यो न हो.

मध्य प्रदेश के मुरैना में कल एक आईपीएस अधिकारी की ट्रैक्टर से कुचल कर की गयी हत्या के बारे में पूछे जाने पर अखिलेख ने घटना की कड़े शब्दो में निन्दा करते हुए कहा कि दोषियो के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए.

मुख्यमंत्री पद को लेकर चल रही अटकलों के बारे में पूछे जाने पर अखिलेश ने कोई सीधा जवाब नही दिया, वह इस सवाल को टाल गये.