मनरेगा का खेल: प्रधान के अधिवक्ता पुत्र के नाम पर भी जाब कार्ड

Uncategorized

फर्रुखाबाद: कायमगंज के ग्राम शिवरई बरियार की महिला प्रधान के अधिवक्ता पुत्र अनोखे लाल से ब्लाक कर्मियों की मारपीट के बाद एक ओर जहां वकीलों व विकास विभाग के कर्मचारियों की जवाबी हड़ताल चल रहीं है, वहीं दोनों तरफ से एक दूसरे के विरुद्ध सुबूत इकट्ठा करने की भी होड़ मची है। विकास विभाग के सू़त्रों के मुताबिक ग्राम शिवरई बरियार के अनोखे लाल के नाम पर दो-दो जाबकार्ड जारी हैं, व उसको बाकायदा दोनों कार्डों पर 19 दिन की मजदूरी का भुगतान भी किया गया। अब सवाल यह है कि क्या यह वहीं अनोखेलाल हैं या कोई दूसरा……

मनरेगा की वेबसाइट पर उपलब्ध रिकार्ड के अनुसार कायमगंज ब्लाक के ग्राम शिवरई बरियार के 25 वर्षीय अनोखेलाल के जाब कार्ड का नंबर UP-34-001-063-001/28543 है जो कि दिनांक 12-10-2010 को जारी किया गया। मजे की बात है कि इसी तारीख को इसी गांव के एक 25 वर्षीय अनोखे को भी दूसरा जाबकार्ड नंबर UP-34-001-063-001/28544  जारी किया गया। उससे भी रोचक तथ्य यह है कि दोनों ने ही दिनांक 14.11.2011 को प्रा0 पा0 से बालसिंह के खेत तक मिटटी कार्य किया व एक ही मस्टर रोल नंबर 112317 से अलग अलग बैंक खातों में भुगतान प्राप्त किया। दोनों मामलों में आहरित धनराशि बहुत अधिक नहीं सही परंतु यह साफ है कि मनरेगा जैसी योजना में भी लाख कोशिशों के बावजूद किस प्रकार का फर्जीवाड़ा होता है व हो रहा है।

दूसरी तरफ प्रधानपुत्र अधिवक्ता अनोखेलाल ने बताया कि उनके नाम पर कोई जावकार्ड नहीं है। उन्होंने आज तक मनरेगा में कोई मजदूरी नहीं की है। यदि एसा है तो फर्जी कार्ड बनाया गया होगा। जबकि विकास भवन सूत्रों की मानें तो जाबकार्ड पर अनोखेलाल का ही फोटो चस्पा है।