कोतवाल को हटाने पर अड़े अधिवक्ता, हड़ताल जारी

Uncategorized

फर्रुखाबादः बीते दिन कोतवाली फतेहगढ़ में भैंसें छुड़ाने को लेकर कोतवाल व वकीलों में हुई कहासुनी ने तूल पकड़ लिया है। जिसके चलते अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक से कोतवाल को हटाये जाने की मांग की है।

बीते दिन सिविल लाइन निवासी हरपाल सिंह यादव व शीशमबाग निवासी दलित गणेश प्रसाद जाटव के बीच दो भैंस को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने हरपाल सिंह व उनके पुत्रों सहित पांच लोगों पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। इसी मामले में बीते दिन पहुंचे वकीलों के साथ बार एसोसिएशन के सचिव संजीव पारिया की कहासुनी फतेहगढ़ कोतवाल हरदास वर्मा से हो गयी।

कल वकीलों ने कोतवाल से हुए विवाद को लेकर हड़ताल करने की घोषणा की थी। आज सुबह संजीव पारिया के नेतृत्व में निकाले गये जुलूस के बाद वकील पुलिस कप्तान मोहित गुप्ता से मिले। उन्होंने कोतवाल हरदास वर्मा को हटाये जाने की मांग की।

बार एसोसिएशन के सचिव संजीव पारिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ने जांच के आदेश कर शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया है। लेकिन जब तक हरदास वर्मा कोतवाली से हटाये नहीं जाते तब तक वकीलों की हड़ताल जारी रहेगी।