पुरानी रंजिश को लेकर प्रधान के छोटे भाई पर फायर झोंका

Uncategorized

फर्रुखाबाद: नवाबगंज के ग्राम बलीपुर निवासी प्रधान अजब सिंह के छोटे भाई लख्मी सिंह के ऊपर पुरानी रंजिश को लेकर गाँव के ही दबंग युवकों ने फायर झोंक दिया|

प्रधान अजब सिंह ने बताया कि दबंग युवक रणवीर सिंह के पुत्र रनसिंह, छविराम, प्रताप सिंह से पुरानी रंजिश चल रही है| जिसके चलते उक्त युवकों से पहले भी कई बार विवाद हो चुका है| लेकिन मामला किसी कारण से शांत कर दिया जाता था| शुक्रवार सुबह मेरे भाई लख्मी सिंह को उक्त युवकों ने अकेला देखकर घेर लिया व पहले तो काफी देर दोनों पक्षों में कहासुनी व मारपीट हुयी तो दंबंग युवकों ने मेरे भाई के ऊपर तमंचे से फायर कर दिया|

अजब सिंह ने बताया कि फायर होने के बाद लख्मी सिंह बालबाल बच गया व आरोपी असलाह लहराते हुए फरार हो गए| फायर की आवाज सुनते ही क्षेत्र में अफरा तफरी मच गयी| अजव सिंह के पुत्र रंजीत सिंह ने पुलिस को तहरीर दी फिलहाल आरोपी फरार है|