ललितपुर में रिकार्डतोड़ वोटिंग के साथ पांचवे चरण का मतदान समाप्‍त

Uncategorized

यूपी महासंग्राम के पांचवे चरण का मतदान कड़ी सुरक्षा के बीच समाप्‍त हो गया। 13 जिलों के 49 सीटों पर मतदान की समाप्‍ती के साथ ही साथ 829 उम्‍मीदवारों की किस्‍मत भी ईवीएम में कैद हो गई जिसका फैसला आगामी 6 मार्च को होगा। राज्‍य निर्वाचन कार्यालय से प्राप्‍त सूचना के अनुसार इस चरण में 60 प्रतिशत से ज्‍यादा वोट पड़े। हालांकि अभी पूरे आधिकारिक आंकड़े उपलब्‍ध नहीं हो सके हैं लेकिन ललितपुर में रिकार्डतोड वोटिंग दर्ज की गई है। ललितपुर में 70 फीसदी मतदान के साथ ही साथ शाम पांच बजे तक 59 फीसदी मतदान हुआ है।

राज्‍य निर्वाचन कार्यालय से प्राप्‍त आंकडे के अनुसार शाम पांच बजे तक एटा में 60 फीसदी, औरैया में 58 फीसदी, महोबा में 57 फीसदी, कांशीराम नगर में 61 फीसदी, जालौन में 59 फीसदी, हमीरपुर में 58 फीसदी, झांसी में 60 फीसदी और ललितपुर में 70 फीसदी से ज्यादा वोटिंग हुई। इसी तरह फिरोजाबाद में 61 फीसदी, मैनपुरी में 55 फीसदी, रमाबाई नगर (कानपुर देहात) में 60 फीसदी और कानपुर में 53 फीसदी वोटिंग हुई। अन्य जिलों से भी मतदान का प्रतिशत सामान्य से काफी अधिक होने की खबरें हैं।

सूत्रों की मानें तो वोटिंग को लेकर मतदाताओं में भारी जोश दिखा और चुनाव खत्म होने के बावजूद अनेको लोगों की पोलिंग बूथों पर लंबी-लंबी कतारें देखी जा रही हैं। निर्वाचन आयोग का मानना है कि इन आंकड़ों में अभी बदलाव आ सकता है। राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के मुताबिक पहले दो घंटे में जहां मतदान का प्रतिशत 9.88 फीसदी था वहीं धीरे-धीरे जैसे-जैसे सूरज चढ़ता गया मतदान को लेकर लोगों में जोश बढता गया। सुबह 11 बजे तक मतदान का आंकड़ा 23.75 फीसदी पर पहुंच गया था।

इस चरण के में 17,267 मतदान केंद्र बनाए गए। चुनाव प्रक्रिया में 28,173 ईवीएम का प्रयोग हो रहा है। कुल 1,56,54,936 मतदाता 87 महिलाओं सहित 829 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करेंगे, जिसमें 86,53,345 पुरुष और 70,01,279 महिला मतदाता शामिल थे। इस चरण में सबसे ज्यादा 34 उम्मीदवार कानपुर की गोविंद नगर सीट पर और सबसे कम सात प्रत्याशी रमाबाई नगर की रसूलाबाद सीट पर चुनाव मैदान में थे। सात चरणों में हो रहे उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पांच चरण शांतिपूर्ण ढंग से निपट चुके हैं। अगले दो चरण 28 फरवरी और 3 मार्च को होने हैं।