जनसम्पर्क कार्नर : न काहू से दोस्ती न काहू से बैर

Uncategorized

जनता के वोट का पूरा प्रतिफल दिलायेंगे : डा० अनुपम दुबे

फर्रुखाबाद: सदर विधानसभा क्षेत्र से बार एसोशिएशन द्वारा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डा0 अनुपम दुबे ने आज श्यामनगर,भोपतपट्टी,सिंहवाहिनी कालोनी, मदारवाडी,कालीदेवी,तलैया फजल इमाम,रेटगंज,बूरावाली गली, कटरा अहमदगंज ,मुफ्ती साहब,नितगंजा उत्तर,सहतावन लाल,गुदडी जानवरान आदि मोहल्लों में व्यापक जनसम्पर्क कर चुनाव चिन्ह टेलीफोन के पक्ष में माहौल बनाया।

इस दौरान डा0 अनुपम दुबे का जगह-जगह मार्ल्यापण एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया। डा0 अनुपम दुबे ने कहा कि यह मेरा विधानसभा स्तर पर प्रथम प्रयास है मुझे परम विश्वास है कि आप सभी मुझको अपना भरपूर सहयोग और समर्थन देगें।

भाइयों अभी तक आपने जिन नेताओं को समाज में इज्जत और शोहरत दी प्रदेश और देश स्तर पर नाम और सम्मान दिलवाया बदले में उन महान नेताओं ने आपकों समस्याओं के अम्बार सहित भ्रष्टाचार युक्त नारकीय जीवन जीने के लिए विवश कर दिया है। एसे नेताओं को अब मुह तोड जबाब देने का वक्त आ गया है। हमारा आप सभी से विनम्र निवेदन है कि किसी के छलावे व प्रलोभन मे न आयें मै आपसे एक बार आपके सहयोग और समर्थन हेतु आग्रह करता हूं और पूर्ण विश्वास दिलाता हूं कि आप सभी को मुझसे कभी निराश नही होना पडेगा और आपके वोट का पूरा प्रतिफल आपको प्राप्त होगा।
जनसम्पर्क के दौरान नरेश राजपूत ,नीरज राजपूत,अनिल दीक्षित,अमर सिह कटियार, सुरेश चन्द्र राजपूत, संजू मिठाईलाल,रामौतार वर्मा,राजेश मिश्र राधे-राधे,राधेश्याम तिवारी,सालिगराम,प्रेममोहन, शरद कटियार, सुखवासी जाटव, ओमप्रकाश श्रीवास्तव, विमल कटियार, अंजुम दुबे, आदेश कटियार, वेदराम जाटव, विजय यादव नवादा वाले, अंकित, दिनेश, शिवमोहन, अशोक कटियार, रामौतार, प्रणब दुबे, संजू बाथम सहित भारी संख्या में समर्थक मौजूद रहे।

 

 बिजली, पानी, खाद की किल्लत नहीं होगी: मोहन अग्रवाल
फर्रुखाबाद : सदर विधानसभा क्षेत्र से जनक्रांति पार्टी के लोकप्रिय प्रत्याशी मोहन अग्रवाल ने अपने समर्थकों के साथ आज क्षेत्र के दर्जन भर ग्रामों में घर-घर पहुंचकर लोगों से हाथ जोड़कर वोट देने की अपील की। जगह-जगह लोगों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत कर जीत का भरोसा दिलाया।
मोहन अग्रवाल ने क्षेत्र के ग्राम बिलावलपुर, शिकारपुर, कुबेरपुर , कटरी धर्मपुर, छोटा फतेहपुर, बड़ा फतेहपुर आदि में जनसभा व जनसम्पर्क कर वोट मांगे।
क्षेत्र के ग्राम बिलावलपुर में मोहन अग्रवाल का समर्थकों ने फूल मालाओं व ढोल नगाड़ों से स्वागत किया। लोगों ने जोरदार नारे लगाये व जीत के लिए आस्वस्त किया। हैवतपुर गढ़िया में घर-घर पहुंचकर लोगों से वोट देने की अपील की।
मोहन अग्रवाल ने कहा कि भ्रष्ट नेता जनता का पैसा अपने आशियाना व प्रापर्टी बनाने में लगाते हैं। यदि वे विधायक बने तो ऐसा नहीं होने देंगे व क्षेत्र में विकास की गंगा बहा देंगे। लोगों को किसी बात की समस्या  नहीं होने दी जायेगी। क्षेत्र में बिजली, खाद, पानी आदि की किल्लत नहीं होने दी जायेगी।

इस दौरान चोखेलाल गुप्ता, आशाराम राजपूत, बिलावलपुर के प्रधान रामऔतार राजपूत, पूर्व प्रधान रामेश्वर पाल, छोटेराम राजपूत, वेदराम राजपूत आदि लोग मौजूद रहे।

मोहन अग्रवाल की पत्नी मुदिता अग्रवाल ने भी दर्जनों महिलाओं के साथ घर-घर जाकर वोट मांगे। उन्होंने महिलाओं को समझाया कि अलमारी वाला बटन दबाकर पति मोहन अग्रवाल को भारी बहुमत से विजयी बनायें।

 

मां लुईस खुर्शीद को जिताने को पुत्र जफर खुर्शीद उतरे मैदान में, जगह-जगह स्वागत
फर्रुखाबाद : सदर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी लुईस खुर्शीद ने मोहल्ला खतराना होली मैदान में पहुंचकर लोगों से वोट देने की अपील की।
इस दौरान मोहल्ले वासी अन्नू शर्मा, रितु सारस्वत, नीलू शर्मा, आदि ने गर्मजोशी से उनका स्वागत कर उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। रमेश बाथम, आलोक त्रिवेदी, अशोक अग्निहोत्री सौरभ चौरसिया आदि ने जिंदाबाद के नारे लगाये।
लाल जी टण्डन के निवास पर राधे तिवारी, जगन्नाथ टण्डन, प्रेम पाठक, राजेन्द्र दीक्षित आदि से भेंट कर वोट देने की अपील की। बजरिया फैक्ट्री में समर्थकों ने लुईस खुर्शीद का जोरदार स्वागत कर वोट देने का आश्वासन दिया। इस दौरान पुष्पेन्द्र, पुन्नी शुक्ला, वाहिद अली, इस्लाम चौधरी आदि उनके साथ रहे।
मोहल्ला छावनी में कानून मंत्री के पुत्र जफर खुर्शीद ने अपनी मां लुईस खुर्शीद के लिए घर-घर जाकर वोट मांगे और मोहल्लेवासियों की समस्यायें सुनीं। इस दौरान राहत अली, शादाव हुसैन, अलीम अंसारी, वाहिद अली, मुजीब, दीपक शाक्य, नफीस, मुबीन, वसीमुज्जमा खां आदि साथ रहे।

 

विधायक बना तो क्षेत्र की तस्वीर बदल दूंगा: जमालुद्दीन सिद्दीकी
भोजपुर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के कर्मठ व ईमानदार प्रत्याशी जमालुद्दीन सिद्दीकी व उनके पुत्र राशिद जमाल सिद्दीकी ने क्षेत्र के दर्जनों ग्रामों में पहुंचकर घर-घर वोट मांगे।
जनसम्पर्क के दौरान जमालुद्दीन सिद्दीकी का गर्मजोशी के साथ लोगों ने फूल मालाओं से स्वागत किया। ग्रामीणों ने उन्हें वोट देकर भारी बहुमत से विजयी बनाने का भरोसा दिलाया।
इस दौरान जमालुद्दीन सिद्दीकी ने लोगों से कहा कि आप लोगों ने यदि मुझे विधायक बनाया तो क्षेत्र की तस्वीर बदल दूंगा।
वहीं राशिद जमाल सिद्दीकी ने पिता जमालुद्दीन को सफलता दिलाने के लिए अपनी ताकत झोंक दी। दर्जनों समर्थकों के साथ क्षेत्र का दौरा किया व घर-घर जाकर वोट मांगे। लोगों ने हाथ उठाकर उनको वोट देने का वादा किया।
इस दौरान राशिद जमाल सिद्दीकी ने कहा कि आप पिता जमालुद्दीन सिद्दीकी को वोट देकर विधायक बनायें आपके विकास के लिए कोई कसर बाकी नहीं रहने दी जायेगी।

 

उमर खां पर फूलों की बारिश, लोगों ने कहा कि मोहर लगेगी हाथी पर
फर्रुखाबादः बहुजन समाज पार्टी के सदर विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी मो0 उमर खां ने आज लगभग आधा दर्जन से अधिक जगह जनसम्पर्क किया। जहां लोगों ने उमर खां को समर्थन देने की बात कही।

मोहम्मद उमर खां ने आज काशिम बाग, शीशमबाग, कर्नलगंज, दुर्गा कालोनी, सैनिक कालोनी, दरीबा पश्चिम में सघन जनसम्पर्क किया। जहां लोगों ने उमर खां का जगह-जगह स्वागत कर उनको वोट देने का भरोसा दिलाया।
जनता के सम्मान को देखकर गदगद हुए उमर खां ने कहा कि दलितों की सच्ची हितैशी मायावती ही हैं। अगर आप उन्हें इस बार फिर सत्ता में लाते हैं तो मैं यह वादा करता हूं कि आपके प्रति हो रहे अन्याय को हम बिलकुल भी बर्दास्त नहीं करेंगे। मैने हमेशा जनता का भला ही किया है। अगर आप हमें विजयी बनायेंगे तो आपके हर काम को हम वरीयता से करेंगे।
देर शाम उमर खां शहर के मोहल्ला दरीबा पश्चिम में पहुंचे। जहां वाल्मीक समाज के लोगों ने उमर खां को हाथों हाथ लेकर कहा कि हम तो हमेशा बसपा को ही मतदान करते आये हैं और इस बार भी बसपा को ही वोट देंगे।
इस दौरान हाजी अहमद अंसारी, आफताब अंसारी, अफरोज आलम खां, सुबोध सागर, संजय, आनंद, काशिम अली, हाजी फजल आदि लोग मौजूद रहे।

 

पवन गौतम ने जगह-जगह लगायी अलमारी में चाबी
कायमगंज (फर्रुखाबाद): जनक्रांति पार्टी के कायमगंज विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी पवन गौतम ने आज अलमारी के लिए जगह-जगह मतदाताओं से वोट मांगे।
पवन गौतम ने आज कई स्थानों पर सघन जनसम्पर्क किया। जनसम्पर्क के दौरान उन्होंने कहा कि देश में हो रहे भ्रष्टाचार को सिर्फ कल्याण सिंह ही रोक सकते हैं। इसलिए आप लोग जनक्रांति पार्टी के पक्ष में मतदान कर कल्याण सिंह को मुख्यमंत्री बनायें। जिससे जिले का ही नहीं प्रदेश का भला होगा।

 

 

 

 

लुईस व कांग्रेस पर जमकर बरसे अजीत कठेरिया
कायमगंज(फर्रुखाबाद): समाजवादी पार्टी के कायमगंज विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी अजीत कठेरिया ने आज एक जनसभा के दौरान कानून मंत्री सलमान खुर्शीद व उनकी पत्नी पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद पर जमकर भड़ास निकाली।

अजीत कठेरिया आज कायमगंज में एक जनसभा को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने खुले शब्दों में सलमान व लुईस पर निशाना साधते हुए कहा कि सलमान व लुईस मुसलमानों के सच्चे हितैषी नहीं। मुसलमानों के सच्चे हितैषी तो मुलायम सिंह यादव हैं। क्योंकि उनको लोग मुल्ला मुलायम सिंह कहते हैं। सलमान ने आज तक किसी भी मुसलमान की नौकरी के लिए कोई प्रयास नहीं किया है। वहीं दूसरी तरफ लुईस खुर्शीद जब कायमगंज की विधायक थीं तो उनसे आम जनता का मिलना भी दूभर था। अब पांच साल बसपा सरकार ने लोगों को आतंक और अत्याचार से परेशान कर रखा है। सपा सरकार को प्रदेश में बनने से कोई रोक नहीं सकता।
इस दौरान शमशाबाद चेयरमैन नदीम फारुखी ने भी अजीत कठेरिया को समर्थन देने के लिए मुसलमानों को उकसाया।