रामनगरिया प्रदर्शनी से वैगनआर उड़ाकर चोरों ने किया उदघाटन

Uncategorized

imagesफर्रुखाबाद: रामनगरिया माघ मेला एवं प्रदर्शनी का रविवार को उदघाटन किया जाना है जिससे पहले ही चोरों ने एक वैगनआर को चोरी कर श्रीगणेश कर दिया। रामनगरिया मेले में बनायी गयी पुलिस चौकी व वाहन स्टैंड संचालक ताकते रहे गये।

जनपद में वाहन चोरों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं अभी तक आये दिन बाइक चोरी की घटनायें हो रहीं थीं लेकिन अब चोर भी हाईटेक हो चले हैं। अब चोर बाइकों के साथ साथ चार पहिया वाहनों व लग्जरी कारों को अपना निशाना बना रहे हैं। लेकिन पुलिस इन चोरों को पकड़ने में नाकाम रहती है। जनपद में एक माह तक चलने वाले रामनगरिया माघ मेला व प्रदर्शनी का अभी उदघाटन भी नहीं हो पाया था कि चोरों ने वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया। [bannergarden id=”8″]

रविवार को जनपद शाहपुर के मोहल्ला आवास विकास निवासी अमृतलाल पुत्र मनोहरलाल अपनी वैगनआर संख्या यूपी 27 जे 3600 से रामनगरिया गंगा तट पर परिवार के साथ गंगा नहाने आया था। उन्होंने अपनी वैगनआर वाहन स्टैंड से बाहर खड़ी कर दी। जब वह गंगा नहाकर वापस लौटे तो वहां पर वैगनआर खड़ी नहीं देखकर उनके होश उड़ गये। उन्होंने वाहन स्टैंड मालिक से पूछा तो उन्होंने अनभिज्ञता जतायी। जिस पर उन्होंने रामनगरिया मेला चौकी इंचार्ज को सूचना दी। मेला चौकी इंचार्ज ने मात्र चोरी की तहरीर लेकर उन्हें टरका दिया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि पहले जांच पड़ताल की जायेगी। उसके बाद रिपोर्ट दर्ज की जायेगी।