कागजी दावपेंच में तीन घंटे उलझा रहा लुईस का नामांकन

Uncategorized

फर्रुखाबादः केन्द्रीय कानून मंत्री सलमान खुर्शीद की पत्नी लुईस खुर्शीद का कचहरी पहुंचने के बाद तकरीबन तीन घंटे तक नामांकन कागजों की पूर्ति को लेकर उलझा रहा। जिससे लुईस खुर्शीद काफी परेशान दिखीं।

आज कांग्रेस के चारो प्रत्याशी फर्रुखाबाद सदर से लुईस खुर्शीद, भोजपुर से रामसेवक यादव, कायमगंज से शकुंतला गौतम, अमृतपुर से कुलदीप गंगवार ने पर्चा दाखिल कर दिया।
कानून मंत्री सलमान खुर्शीद उनकी पत्नी लुईस व अन्य प्रत्याशियों के साथ भारी जुलूस के साथ नारेबाजी करते हुए कचहरी पहुंचे। सलमान खुर्शीद के कचहरी गेट पर पहुंचते ही वहां मौजूद सुरक्षा बल ने प्रत्याशी व प्रस्तावक के अलावा और किसी को भी अंदर जाने की पुलिस की इजाजत न होने के कारण सलमान खुर्शीद कचहरी गेट के बाहर ही रुक गये। बाद में अन्य कांग्रेसियों के कहने पर सलमान खुर्शीद कचहरी परिसर में पहुंचे।
सबसे पहले भोजपुर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रामसेवक यादव ने पर्चा भरा। उसके बाद कायमगंज से प्रत्याशी शकुंतला गौतम ने पर्चा दाखिल किया। तीसरे नम्बर पर अमृतपुर से कांग्रेस प्रत्याशी कुलदीप गंगवार ने पर्चा दाखिल किया। तीनो प्रत्याशियों के पर्चा दाखिल होने के बाद भी लुईस खुर्शीद का पर्चा कागजों की गड़बड़ी की बजह से करीब 3 घंटे विलम्ब से दाखिल हो सका। लुईस खुर्शीद करीब 12 बजे कचहरी परिसर में पहुंच गयीं थीं।

पर्चे में देरी होने के कारण कानून मंत्री सलमान खुर्शीद पत्नी लुईस का नामांकन कार्यक्रम बीच में ही छोड़कर चले गये। सलमान खुर्शीद ने बताया कि लखनऊ में चुनाव घोषणापत्र जारी होने के कार्यक्रम की बजह से वह नामांकन बीच में ही छोड़कर जा रहे हैं।