कटरी के अबैध कब्जेदारों को खदेड़ा , चार गिरफ्तार

Uncategorized

फर्रुखाबाद:(कायमगंज)|| रविवार को एसडीएम डा महेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में चलाये गये अभियान के दौरान पुलिस और पीएसी ने कटरी क्षेत्र की जमींन पर हुए अबैध कब्जों के विरूद्ध कार्रवाई कर सरदारों के झाला उजाड़कर उन्हें खदेड़ दिया। इस दौरान पुलिस ने पंजाब राज्य के दो सरदारों सहित चार अबैध कब्जेदारों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने सभी आरोपियों के विरूद्ध लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज कराया गया है।

विदित है कि कटरी की सैकड़ो बीघा जमींन पर कब्जा जमाए पंजाब प्रांत के सरदारों को जिला प्रशासन ने कई बार कब्जा छोड़ने की हिदायत दी थी। लेकिन लंबे समय से कब्जा जामाए सरदार जमींन छोड़ने को तैयार नहीं हुए। गत वर्ष सरदारों के विरूद्ध चलाए गये अभियान के दौरान पुलिस ने पंजाब के पूर्व परिवहन मंत्री के रिश्तेदारों सहित कई सरदारों को शान्ति भंग के आरोप में गिरफ्तार किया था। इनके झालों से पुलिस ने असलहे भी बरामद किये थे।

गत दिनों जमींन पर कब्जे को लेकर हुई आगजनी व फायरिंग की घटना के बाद जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक बार फिर अबैध कब्जेदारों को जमींन छोड़ने की हिदायत दी। इसके बाबजूद जब कब्जेदारों ने जमींन नहीं छोड़ी तो रविवार को एसडीएम डा महेन्द्र कुमार मिश्रा के नेतृत्व में तहसीलदार रामजीलाल, नायब तहसीलदार मनोज कुमार, राजस्व निरीक्षक गिर्द प्रमोद कुमार पांडेय, राजस्व निरीक्षक नबावगंज सोवरन सिंह के अलावा आधा दर्जन लेखपाल, पुलिस व एक सेक्शन पीएसी के साथ अभियान चलाया|

इस अभियान के दौरान पुलिस ने पंजाब राज्य के जनपद भटिंडा के थाना दमदमा क्षेत्र के ग्राम जगरामतीर्थ निवासी तारासिंह, इसी राज्य के जनपद अमृतसर के थाना पट्टी के गांव तलमंडी निवासी जगतार सिंह पड़ोसी जनपद बदायूं के थाना कादरचौक क्षेत्र के ग्राम गफ्फार नगला निवासी अमर सिंह कश्यप, शाहजहांपुर जनपद के थाना कलान क्षेत्र के गांव शमशेरगंज निवासी सुखराम कहार सहित चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस व पीएसी ने सुभाष, विनोद, जगराम, तारासिंह, जंतर सिंह, सोड़ीसिंह सहित 8 अबैध कब्जेदारों के झाला उजाड़ कर उनमें रह रहे अबैध कब्जेदारों को दौड़ा दिया।

लेखपाल रवेन्द्र सिंह ने गिरफ्तार किये गये सभी अबैध कब्जेदारों के विरूद्ध लोक सम्पत्ति क्षति निवारण अधिनियम 1984 की धारा 3(5) के तहत मुकद्मा दर्ज कराया है। दर्ज कराये गये मुकद्में में सभी पर आरोप है कि वह गांव बदकिनी व ग्राम पिंडारा दक्षिण के ग्राम समाज की जमींन पर अबैध कब्जा जमाए हुए थे। एसडीएम श्री मिश्र ने बताया कि अबैध कब्जेदारों के विरूद्ध अभियान जारी रहेगा। अब जो भी अबैध कब्जेदार गिरफ्तार किए जायेंगे। उनके विरूद्ध इसी धारा में कार्रवाई की जायेगी।
[IMG-SLIDER-DESC:SETTING=1:GROUP=GROUP1]