नशेड़ी होमगार्ड ने पॉलिश के पैसे मांगने पर मोची को धुना

Uncategorized

फर्रुखाबाद: थाना कमालगंज क्षेत्र में आज एक नशेड़ी होमगार्ड संजेश ने मोची खुशीराम को जमकर धुन दिया|

मोची खुशीराम ने बताया कि होमगार्ड संजेश नशे की हालत में मेरे पास आया और अपने जूतों में पॉलिश करने को कहा| होमगार्ड के जूतों में पॉलिश करने के बाद वह बिना रुपये दिए जाने लगा| तभी खुशीराम मोची ने जूतों में पॉलिश करने के पैसे होमगार्ड से मांगे|

नशेड़ी होमगार्ड संजेश ने मोची द्वारा पॉलिश के पैसे मांगे जाने से वह ताव खा गया और मोची खुशीराम से अभद्र भाषा का प्रयोग कर गाली-गलौज करने लगा| मामला काफी बड जाने पर होमगार्ड संजेश ने मोची खुशीराम को धुन दिया| इस मारपीट के दौरान नशेड़ी होमगार्ड को चोट आ गयी|

विदित है कि होमगार्ड संजेश के खिलाफ पहले भी शराब के नशे में मारपीट करने की शिकायत आ चुकी है|