सपा ने फिर बदला फर्रुखाबाद सदर का प्रत्याशी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: समाजवादी पार्टी ने फर्रुखाबाद सदर सीट से एक बार फिर अपना प्रत्याशी बदल दिया है| पार्टी ने उर्मिला राजपूत को कांग्रेस की लुईस खुर्शीद के सामने लड़ाने का फैसला किया है| दिल्ली में रालोद अजीत सिंह के कांग्रेस के साथ हाथ मिलाने के बाद समाजवादी पार्टी अभी और प्रत्याशी बदल सकती है| सतीश दीक्षित को टिकेट मिलने के बाद राजनितिक हलको में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की नूरा कुस्ती के रूप में देखा जा रहा था| उर्मिला की टिकेट काटने के बाद भी उनका सक्रिय रूप से लगे रहना उनकी दुबारा टिकेट कराने के रूप में देखा जा रहा है|