डाक्टर की पिटाई के विरोध में स्वास्थ्यकर्मी हड़ताल पर

Uncategorized

फर्रुखाबाद:(शमसाबाद)|| ब्लाक शमसाबाद सरकारी अस्पताल के डा. शिवप्रकाश के साथ हुई मारपीट के अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने से स्वास्थ्य कर्मी दूसरे दिन भी हड़ताल पर रहे जिस कारण अस्पताल में ताला लटकता रहा।

शमसाबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. शिवप्रकाश के साथ शुक्रवार को युवकों ने मारपीट कर दी थी। पुलिस ने दो नामजद सहित 15-20 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। अभियुक्तों की गिरफ्तारी न होने पर शनिवार को स्वास्थ्य कर्मियों ने अस्पताल गेट में ताला डाल दिया और दरी बिछाकर सांकेतिक धरने पर बैठ गये।

इस दौरान फैजबाग तथा रोशनाबाद स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी भी पहुंच गये। धरने में एएनएम ने टीकाकरण बहिष्कार कर समर्थन देते हुए कहा कि यदि आरोपी गिरफ्तार नहीं हुए तो सोमवार से वे हड़ताल पर चले जायेंगे। जरूरत पड़ी तो थाने पर धरना देंगे। महिला कर्मियों ने जोरदार नारेबाजी करते हुए कहा कि जब थाने से 50 कदम दूर डाक्टर से मारपीट हो सकती है तो वे कैसे सुरक्षित रहेंगी।

इलाज कराने आये मरीज काफी देर तक अस्पताल खुलने का इंतजार करते रहे। जब उन्हें पता चला कि हड़ताल की वजह से दवा नहीं मिलेगी, तो वे मायूस होकर लौट गये। कुछ ने प्राइवेट चिकित्सकों का सहारा लिया लेकिन इमरजेंसी सेवाएं चालू रहीं। डा. शिवप्रकाश ने बताया कि यदि रविवार तक आरोपियों की गिरफ्तारी न हुई तो इमरजेंसी सेवाएं भी बंद कर दी जायेंगी। थानाध्यक्ष प्रेमचंद्र ने बताया कि गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है अभी तक आरोपी फरार है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।