मास्टरमाइंड पुलिस गिरफ्त में, पुलिस पैसे के चक्कर में लगी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया फर्रुखाबाद की शाखा से एक ही दिन एक ही खाते से आठ बार में 8-8 लाख रुपये निकल जाने के बाद बैंक कर्मी अपनी बचाते घूम रहे हैं तो वहीँ पुलिस 64 लाख रुपये के चक्कर में पड़ी है| देर रात मास्टर माइंड अभिलाष गुप्ता ने दावं तो चला मगर पुलिसिया दाव पेच में फस ही गया| अभिलाष ने पुलिस को बताया की वो लखनऊ से वाया कानपुर के रास्ते आ रहा है मगर वो आया हरदोई के रास्ते फर्रुखाबाद| जिस सर्विलांस में माहिर अभिलाष ने बैंक को 64 लाख का चूना लगाया था उसी सर्विलास ने उसे पुलिस के जाल में वो खुद फस गया| पुलिस ने उसका मोबाइल जीपीएस पर लगा दिया और पूरा रूट ट्रेस किया| कहते हैं कि अपराधी का अपराध सर चढ़ कर बोलता है, यही कुछ अभिलाष के साथ भी हुआ| पुलिस उसका रास्ता जी पी एस पर ट्रेस कर रही थी मगर पुलिस के इस काम से अनजान अभिलाष पुलिस को झूठ बोलता रहा मगर हरदोई से रास्ते दबोच लिया गया|

अभिलाष अब पुलिस की गिरफ्त में है| मगर अभिलाष के मुताबिक बैंक से हड़पा गया 64 लाख उसके पास नहीं है| अभिलाष ने 64 लाख रुपये बैंक से निकालने के लिए तीन अपने विश्वत साथियो को दिए थे वो रुपया लेकर फरार हो गए| पुलिस अब अभिलाष के तीन साथियो और कहें तो खासकर पैसे बरामद के लिए लग गयी है| पुलिस को अभिलाष ने कई राज बताये जो चौकाने वाले वाले हैं| स्टेट बैंक फर्रुखाबाद के कर्मी भी अभिलाष से पुलिस की हुई पूछताछ की जानकारी के लिए परेशान रहे| सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अभिलाष ने पुलिस को कई ऐसे राज बताये है जो खुल कर आम हो गए तो बैंक कर्मी के घर पारिवारिक रिश्तो में भी दरार आ सकती है|

खबर लिखे जाने तक पुलिस की और से अभी कोई खुलासा न किये जाने की बात की गयी है अलबत्ता वो सभी अपराधियो पर नजर बनाये हुए है और उसका दावा है कि जल्द ही पूरा मामला खुल जायेगा|

झाँसी स्टेट बैंक में तैनात सुधीर गुप्ता के साथ मिलकर किया खेल?
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शोर्ट कट से जल्द रहीस होने की तमन्ना में जय नारायण वर्मा रोड फतेहगढ़ निवासी पूर्व जेल अधिकारी एस सी गुप्ता के पुत्र अभिलाष ने पूरा खेल झाँसी स्टेट बैंक में तैनात सुधीर गुप्ता के साथ मिलकर किया| सुधीर गुप्ता फर्रुखाबाद की कायमगंज शाखा में तैनात रह चुका है| सूत्रों के अनुसार सुधीर गुप्ता से अभिलाष की दोस्ती उसी दौरान हुई और दोनों ने मिलकर रातो रात करोडपति होने का डाव चला मगर समय रहते सब दबोचे गए| पुलिस को अब स्टेट बैंक झाँसी में तैनात सुधीर की भी तलाश है|