लोहिया अस्पताल के सीएमएस, डाक्टर व फार्मासिस्ट पर मुकदमा दर्ज

Uncategorized

FARRUKHABAD : शहर कोतवाली में लोहिया अस्पताल के सीएमएस डा0 अशोक कुमार मिश्रा सहित तीन लोगों पर हरिजन उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने विवेचना शुरू कर दी है। cms a k mishra 1

फतेहगढ़ क्षेत्र के नगला नैन निवासी लालाराम पुत्र बीरसहाय ने अदालत के आदेश पर दर्ज कराये गये मुकदमें में कहा है कि  15 अक्टूबर को लोहिया अस्पताल में उपचार हेतु आये थे। तो उनके साथ लोहिया अस्पताल के सीएमएस डा0 अशोक कुमार मिश्रा के अलावा डा0 योगेन्द्र सिंह व फार्मासिस्ट ने जाति सूचक गालियां देकर पुनः जान से मारने की धमकी दी थी। मामले की सूचना शहर कोतवाली पुलिस को दी गयी थी लेकिन पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। लालाराम ने 19 अक्टूबर को अदालत में याचिका दायिर की। अदालत में सीएमएस व डाक्टर सहित तीन पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश शहर कोतवाली पुलिस को दिये।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]
सोमवार 11 नवम्बर को कोतवाली पुलिस ने सीएमएस ए के मिश्रा, डा0 योगेन्द्र सिंह, फार्मासिस्ट शेश नरायन सचान के खिलाफ हरिजन एक्ट मे मुकदमा पंजीकृत कर लिया। शहर कोतवाली के एस एस आई हरिश्चन्द्र ने बताया कि मामले की विवेचना क्षेत्राधिकारी नगर करेंगे। जांच के बाद कार्यवाही की जायेगी।