अन्ना की कमर में किसी और की धोती: ठाकरे

Uncategorized

ठाकरे ने कहा, ”यह कुछ ऐसा है कि जैसे अन्ना की कमर है और उस पर किसी और की धोती है। इन लोगों में अपने ब्लॉग पर सोनिया गांधी, उनके रिश्तेदारों और बोफोर्स घोटाले पर सवाल उठाने का साहस नहीं है।” अंत में ठाकरे ने कहा, ”हमें चुनावों के जरिए शरद पवार और उनकी राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की हार सुनिश्चित करनी है। इसके लिए हमें अन्ना की जरूरत नहीं।

गौरतलब है कि अन्ना ने मंगलवार को अपने ब्लॉग पर लिखा था कि पवार को भ्रष्टों का बचाव करने की पुरानी आदत है। ठाकरे ने उनके इस वक्तव्य का हवाला देते हुए कहा कि अन्ना 2जी स्पेक्ट्रम घोटाले में संलिप्तता के आरोपी केंद्रीय गृह मंत्री पी. चिदम्बरम के साथ सहयोग करने वालों के खिलाफ क्यों नहीं बोलते। गौरतलब है कि महंगाई एवं भ्रष्टाचार के मसले पर पिछले महीने दिल्ली में एक आदमी ने पवार को थप्पड़ मारा था।

ठाकरे ने गांधी के दर्शन पर अन्ना की जानकारी पर संदेह व्यक्त करते हुए कहा कि गांधी टोपी पहन लेने से आप गांधी नहीं हो जाएंगे। उन्होंने कहा, ”गांधी को पढ़ें और अनुभव करें। उन्होंने कभी भी शब्दों, विचारों या कृत्यों में हिंसा का इस्तेमाल नहीं किया। अन्ना ने पहले तो पवार को थप्पड़ मारने की घटना का समर्थन किया, फिर इस पर अफसोस जताया और फिर दोबारा इसका समर्थन किया।” उन्होंने कहा कि अन्ना अपने सहयोगियों के हाथों की कठपुतली बन गए हैं। ठाकरे ने कहा कि ये सहयोगी अन्ना के मार्फत अपने विचार प्रकट कर रहे हैं, जो खतरनाक है।