शिक्षक भर्ती फार्म हेतु ड्राफ्ट बनवाने को बैंकों में भारी भीड़

Uncategorized

फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की तरफ से 75 जिलों में 72825 पदों पर शिक्षकों की भर्ती हेतु ड्राफ्ट बनवाने के लिए स्टेट बैंक की फतेहगढ़ व फर्रुखाबाद शाखाओं में अभ्यर्थियों की लम्बी-लम्बी लाइनें देखी गयीं।

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद में टीईटी पास अभ्यर्थियों के लिए नौकरी का खजाना खोल दिया है। इसके अन्तर्गत 72825 पदों पर शिक्षकों की भर्ती होनी है। जिसमें फर्रुखाबाद जनपद में 400 पद, शाहजहांपुर 2800, एटा 700, मैनपुरी में 100, इटावा 500, के अलावा लखीमपुर व सीतापुर में सर्वाधिक 6000-6000 पदों के लिए आवेदन मांगे गये हैं।

आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि 19 दिसम्बर निर्धारित की गयी है। आवेदन के साथ सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 500 रुपये का ड्राफ्ट व अनुसूचित जाति, अनुसूचित जन जाति के अभ्यर्थियों के लिए 200 रुपये प्रति जनपद होगा। प्रत्येक अभ्यर्थी को प्रदेश के किन्हीं 5 जनपदों में आवेदन करना है। ऐसे में प्रत्येक अभ्यर्थी 5-5 ड्राफ्ट बनवा रहा है।

ड्राफ्ट बनवाने के लिए कई दिनों से अभ्यर्थी बैंकों के चक्कर काट रहे हैं। जिसके चलते पुरुष अभ्यर्थियों के अलावा महिला अभ्यर्थियों की लम्बी-लम्बी लाइनें लगीं हैं। सुविधा के लिए बैंक में ड्राफ्ट बनाने के लिए कई काउंटर खोले गये हैं।