ट्रांसफार्मर के नीचे रखा डिब्बा विधुत विभाग की खोल रहा पोल

Uncategorized

फर्रुखाबाद:(कायमगंज)||  विद्युत विभाग के लापरवाह रवैये से लोगों का जीना दुष्वार हो गया है। नगर के कई स्थानों पर लगे खुले ट्रांसफार्मर मौत को दावत दे रहे हैं। झूलती केबिलों से लोगों को जान का खतरा बना हुआ है। वहीं विद्युत विभाग की खाऊ कमाऊ नीति के चलते नगर में लगाये गये ट्रांसफार्मरों से तेल टपकता रहता है। जिससे किसी भी समय शार्टशर्किट की चिंगारी से ट्रांसफार्मर जलने की संभावना बनी रहती है।

कोतवाली कायमगंज के नगर जटवारा रोड तिराहा, चिलांका, मुहल्ला सधवाड़ा स्थित फूलमती मंदिर के पास, ट्रांसपोर्ट चौराहा आदि स्थानों पर बिना रेलिंग के लगे खुले ट्रांसफार्मर बबाले जान बने हुए हैं। छात्रों एवं राहगीरों के वाहन इनके पास से गुजरते रहते हैं। जिससे किसी भी समय कोई जानलेवा दुर्घटना घटित हो सकती है। वहीं मुहल्ला जटवारा नई कालोनी निवासी महेश शर्मा, दुर्गेश आदि का कहना है कि हमारी गली में विद्युत केबिलों का झुरमुट काफी नीचे तक फैला हुआ है।

स्थानीय विद्युत अधिकारियों ने पावर कार्पोरेशन के नियम कायदों को ताक में रखकर लोगों को बिना पोल के विद्युत कनेक्शन जारी कर दिये हैं। यहां बताना है कि नियमानुसार विद्युत लाइन से 40 मीटर से अधिक की दूरी पर केबिल कनेक्शन नहीं दिया जा सकता है। इस सम्बन्ध में पावर कार्पोरेशन शासनादेश भी जारी कर चुका है।

इसके बाबजूद स्थानीय विद्युत अधिकारी उपभोक्ताओं से भारी धनराशि लेकर उन्हें अवैध रूप से कनेक्शन मुहैया करा रहे हैं। इसी का नतीजा है कि यहां अधिकांश गलियों में विद्युत लाइनें झूलती देखी जा सकती हैं। खास कर बरसात में इन विद्युत लाइनों से लोगों को खतरा बना रहता है। इन केबिलों में कई स्थानों पर खुले जोड़ लगे हुए हैं। वहीं नगर के मुहल्ला सधवाड़ा के फूलमती मंदिर के पास लगे ट्रांसफार्मर और मुहल्ला चिलांका स्थित ट्रांसफार्मर से तेल का रिसाव होता रहता है। जिससे किसी भी समय शार्टशर्किट से आग लग सकती है। बिजली विभाग ने कारगर उपाय के स्थान पर मात्र एक प्लास्टिक का डिब्बा लटका दिया है। इस प्रकार विद्युत विभाग की अनदेखी से नगर के वाशिंदों की जानजोखिम में बनी हुई है। नगर वासियों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से इन समस्याओं के निदान की मांग की है।