अनाथ रंगोली के लिए नही है लोहिया की ब्लड बैंक में खून

Uncategorized

फर्रुखाबाद: शहर के स्वास्थ विभाग की रीड डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में स्थित ब्लड बैंक का खून सिर्फ महत्वपूर्ण लोगो के लिए ही है गरीब व असहाय लोगो के लिए लोहिया की ब्लड बैंक के दरवाजे बंद है|

लोहिया अस्पताल में कई मौते सिर्फ सही वक्त पर रक्त न मिल पाने के कारण हो जाती है इसी तरह की एक घटना और लोहिया अस्पताल के एक बैड पर घाट सकती है अगर उसे समय रहते रक्त न मिला|

लोहिया अस्पताल की कार्य प्रणाली की पोल खोलती थाना नवाबगंज के ग्राम दनियापुर निवासी एक भाग्य को कोसती हुई मासूम १४ वर्षीय रंगोली जो बताते-बताते रो पड़ी कुछ वर्ष पहले रंगोली का परिवार खुशहाल था घर में पिता अंगद राजपूत व माँ राजरानी के अलावा तीन भाई संदीप, रंजीत, रुस्तम व एक बहन दुर्गा थी| रंगोली सभी भाई बहनों में सबसे बड़ी है पूरा परिवार भरा हुआ था अचानक रंगोली को मिर्गी की शिकायत हो गयी| एक दिन खाना बनाते-बनाते मासूम रंगोली चूले में ही सर के बल गिर गयी जिससे उसका मुह बुरी तरह से जल गया|

पिता अंगद राजपूत ने रंगोली का इलाज काफी दिनों तक क्षेत्रीय डाक्टरो से कराया लेकिन कोई लाभ नही हुआ| रंगोली को लेकर एक दिन उसके पिता उसे दिल्ली ले जा रहे थे तभी अचानक एक मार्ग दुर्घटना में उसके पिता की दर्दनाक मौत हो गयी| पति के मौत के गम में रंगोली की माँ राजरानी भी कुछ दिनों बाद स्वर्ग सिधार गयी अब रंगोली व उसके चारो भाई बहनों के ऊपर से माँ बाप का साया उठ गया उधर रंगोली के जले हुए हाथ में कीड़े पड़ गये| रंगोली के छोटे भाई किसी तरीके से लोगो के खेतो में काम करके दस बीस रूपए कमाकर रंगोली के लिए दवाई लाते है लेकिन रंगोली की हालत दिन पर दिन ख़राब होती गयी तरस खाकर उसके कुछ सगे संबंधियों ने उसे लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया|

लोहिया अस्पताल में किशोर वार्ड में तकरीबन एक हफ्ते से भर्ती रंगोली सिर्फ डाक्टरो के झूठे वादों पर जिन्दा है डाक्टरो का कहना है कि रंगोली का हाँथ का आपरेशन तब तक नही होगा जब तक उसके खून नही चढ़ाया जायेगा खून लेने के बदले में उसे किसी से खून लेना पड़ेगा जब एक बोतल खून बल्ड बैंक में जमा करेगी तभी उसे ब्लड बैंक से खून कि बोतल मिल पायेगी लेकिन रंगोली को कोई खून देने वाला व्यक्ति नही है जबकि ब्लड बैंक के अन्दर प्रयाप्त खून उपलब्ध है लेकिन फिर भी रंगोली इलाज के लिए एक सप्ताह से तड़प रही है|

इस सम्बन्ध में लोहिया अस्पताल के चिकित्सा अधिकारी ए के पाण्डेय ने बताया कि मुझे पहले रंगोली के बारे में कोई जानकारी नही थी अब जानकारी हो गयी है डाक्टरो से बात करकर जल्द ही रंगोली को प्रयाप्त ब्लड व इलाज कि सुविधा दी जाएगी| लेकिन कब तक?????????????