अनुदेशको ने बनायी सरकार के खिलाफ धरना देने की योजना

Uncategorized

AKHILESH RAJENDRA CHAUDHRYफर्रुखाबाद:आदर्श अनुदेशक शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा आहूत की गयी बैठक में प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना देंने की रणनीति तैयार की है|
संगठन के जिलाध्यक्ष संजीव कुमार यादव ने बैठक के दौरान संगठन को मजबूत करने के साथ साथ होने वाली बैठको में अधिक से अधिक संख्या में पंहुचने के निर्देश दिये है| जिलाध्यक्ष ने कहा की जब भी कोई संगठनात्मक बैठक हो उसमे सभी बड़ी संख्या में पंहुचे| साथ ही साथ सोमबार 25 मई को लखनऊ में होने वाले धरना प्रदर्शन में अधिक से अधिक लोगो को पंहुचने के लिये कहा गया है| जिसमे अपनी मांगो को सरकार के सामने रखा जायेगा|

इस दौरान विवेक यादव, अभिषेक कुमार, आशुल कुमार, विमलेश कुमार, विजय पाल, देवेश वर्मा, अमित पाठक, अजित कुमार, छाया, पूजा पाल, अंकिता शुक्ला, शैलेन्द्र कनौजियाआदि लोग मौजूद रहे|