जेडे हत्‍याकांड: छोटा राजन की खबरी महिला पत्रकार गिरफ्तार

Uncategorized

मीडे अखबार के वरिष्‍ठ अपराध संवाददाता और खोजी पत्रकार ज्‍योतिमर्य डे उर्फ जेडे हत्‍याकांड में अब एक नया खुलासा हुआ है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने एक अंग्रेजी अखबार के महिला अपराध संवाददाता जिग्‍ना वोरा को गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि जिग्‍ना वोरा ने ही जेडे के मोटर साइकिल का नंबर, उनका लोकेशन और मुवमेंट छोटा राजन तक पहुंचाया था। फिलाहल वोरा को मकोका (MCOCA) के तहत अदालत में पेश किया जायेगा जिसके बाद उन्‍हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की जायेगी।

पुलिस के आला अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार जिग्‍ना वोरा ने ही छोटा राजन को जेडे के मोटरसा‍इकिल का नंबर बताया था। पुलिस ने बताया कि वोरा ने राजन को यह भी बताया था कि आजकल जेडे उसके खिलाफ कौन सी न्‍यूज लिख रहे हैं। इन सबके बाद ही राजन को इस बात का शक हो गया था कि जेडे छोटा शकिल के लिये काम करते हैं। इसके बाद राजन ने वोरा से संपर्क किया और फिर जेडे के सारे मुवमेंट की खबर देने की बात कही।

मालूम हो कि बीते 11 जून को वरिष्‍ठ पत्रकार जेडे गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी। यह घटना मुंबई के पवई इलाके में हुई थी जहां जेडे का घर था। जेडे सुबह लगभग 9 बजे घर से ऑफिस के लिये जा रहे थे तभी मोटरसाइकिल सवार कुछ अज्ञात बदमाशों ने तबड़तोड़ गोली मारकर उनकी हत्‍या कर दी थी। इस पूरे मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने छोटा राजन गिरोह के 7 शूटरों को गिरफ्तार किया था। कूछ दिन पूर्व ही छोटा राजन ने इस बात को खुद ही कबूला था कि उसने ही जेडे की हत्‍या करवाई है।