फर्जी अध्यापकों पर कार्रवाई तो दूर, प्रोन्नति का तोहफा

Corruption EDUCATION NEWS FARRUKHABAD NEWS

फर्रुखाबाद: बेसिक शिक्षा विभाग ने एक  और कारनामा कर दिखाया है। गड़वड़ियों व अनियमितताओं के लिये चर्चित बेसिक शिक्षा विभाग ने सत्यापन में योग्यता पमाणपत्रों के फर्जी साबित हो जाने के बावजूद इन फर्जी शिक्षकों पर कार्रवाई तो दूर उल्टे प्रोन्नति का तोहफा दे दिया है।

प्राथमकि विद्यालय रैसेपुर विकास खंड मोहम्मदाबाद में सहायक अध्यापक पद पर तैनात देवेंद्र सिंह राठौरके हाई स्कूल एवं इंटरमीडियेट के अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र माध्यमिक शिक्षा परिषद इलाहाबाद एवं स्थानीय विद्यालय प्रेम विद्यालय इंटर कालेज रैसेपुर व डा. शिव नंदन सिंह इंटर कालेज खिमसेपुर द्वारा भी फर्जी घोषित किये जा चुके हैं। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में यह प्रमाण पत्र उपलब्ध है। इसके बावजूद इस फर्जी शिक्षक पर कार्रवाई तो दूर उसे प्रोन्नति का तोहफा दे दिया गया है।