दिसबंर में महीने भर सामूहिक अवकाश पर रहेंगे नायब तहसीलदार

Uncategorized

 

फर्रुखाबाद: नायब तहसीलदार का ग्रेड-पे वेतनमान बढ़ाए जाने तथा प्रशिक्षण अवधि में वेतन दिए जाने की मांग को लेकर प्रदेश भर के नायब तहसीलदार पहली दिसंबर से एक महीने तक सामूहिक अवकाश पर रहेंगे। इसके पहले 29 नवंबर को प्रदेश भर के नायब तहसीलदार राजधानी में एकत्र होंगे और धरना देंगे। धरने के बाद नायाब तहसीलदारों के अवकाश प्रार्थनापत्र शासन को प्रेषित कर दिए जाएंगे।

इसका फैसला रविवार को सदर तहसील में हुई उप्र राजस्व (प्रशासनिक) अधिकारी संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों की बैठक में किया गया। संघ के अध्यक्ष वीके गुप्ता एवं महामंत्री सुनील कुमार झा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मांगों के संदर्भ में राजस्व परिषद ने संघ की मांगपत्र की संस्तुति करते हुए शासन को भी भेजा लेकिन कार्रवाई अब तक नहीं हुई। इससे नायब तहसीलदारों में रोष है। संघ पदाधिकारियों ने बताया कि मुख्य सचिव द्वारा संघ की मांगों पर सहमति व्यक्त करते हुए कार्रवाई का भरोसा दिया गया था। बावजूद इसके अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। शासन की इसी उपेक्षा से आहत नायब तहसीलदारों ने प्रदेशव्यापी धरने तथा एक दिसबंर से महीने भर सामूहिक अवकाश पर रहने का फैसला किया है।