बाईकों की भिडंत में चार ने गंवाई जान

Uncategorized

हरदोई: शाहाबाद|| शाहाबाद-पाली मार्ग पर आमने-सामने दो बाइकों की हुई भिड़ंत में पूर्व प्रधान सहित चार लोगों की मौत हो गयी। इसी घटना में घायल एक व्यक्ति की हालत गंभीर बनी है। घायल को इलाज के लिए शाहजहाँपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना पाली के ग्राम सेमरिया के पूर्व प्रधान शिवरतन लाल मिश्र (55) गुरुवार की देर शाम गांव निवासी सोने लाल के साथ ग्राम उधरनपुर स्थित राममोहन गुप्ता की आढ़त पर धान बेच कर बाइक पर घर वापस जा रहे थे।

पाली रोड पर इंडेन गैस एजेंसी के पास उनकी बाइक को सामने से आ रही एक अन्य बाइक ने टक्कर मार दी। इस घटना में शिवरतन लाल मिश्र की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि सोने लाल और दूसरी बाइक पर सवार शाहिद (20) पुत्र सरवर अली, तौफीक (21) पुत्र अबरार और इस्तेखार (22) पुत्र पहलवान निवासी गण मोहल्ला महमद शाह जनपद शाहजहाँपुर गंभीर रूप से घायल हो गये।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबर्दस्त हुई जोरदार धमाके साथ दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गये। इस बीच पीछे से आ रही बोलेरो गाड़ी के चालक ने चारो घायलों को उपचार के लिए शाहजहांपुर स्थित जिला अस्पताल में भर्ती कराया। यहां सोने लाल, शाहिद और तौफीक की मौत हो गयी। घायल इस्तेखार की हालत गंभीर बनी हुई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों बाइकों को कब्जे में ले लिया। शिवरतन लाल मिश्र के शव का पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए हरदोई भेज दिया गया है। अन्य तीन मृतकों का पंचनामा शाहजहाँपुर में भरा गया है।