राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज

Uncategorized

सिद्धार्थनगर। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव राहुल गांधी के भाषण से क्षुब्ध होकर गुरुवार को एक युवक ने मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के कोर्ट में मानहानि का परिवाद दाखिल किया है।

बांसी के शंकर नगर निवासी रमेश द्विवेदी ने उक्त परिवाद दाखिल किया है। इसमें कहा गया है कि 14 नवंबर को इलाहाबाद के फूलपुर अंतर्गत झूंसी में हुई जनसभा में कांग्रेस के राहुल गांधी ने उत्तार प्रदेश के लोगों की मानहानि की है।

राहुल गांधी ने भाषण में कहा कि उत्तार प्रदेश के लोग कब तक पंजाब जाकर मजदूरी करेंगे और कब तक महाराष्ट्र जाकर भीख मांगेंगे। इस भाषण से समाज की भावना को ठेस पहुंची है।

द्विवेदी ने बताया कि कांग्रेस नेता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करने के लिए उसने कोतवाली बांसी व पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर अनुरोध किया लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

द्विवेदी के प्रार्थना पत्र पर आइपीसी की धारा 500 के तहत परिवाद दाखिल कर लिया गया। सुनवाई तिथि बाद में तय की जाएगी।