ट्रक-वैन की टक्कर में छात्र सहित 2 मरे

Uncategorized

कानपुर: कानपुर जिले में शनिवार को एक ट्रक ने एक स्कूल वैन को टक्कर मार दी जिससे एक छात्र सहित दो लोगों की मौत हो गई। मृतकों में वैन का चालक भी शामिल है। पुलिस ने बताया कि छात्रों को ले जा रही सरस्वती ज्ञान मंदिर की वैन को चौबेपुर कस्बे में तेज गति में आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में 15 वर्षीय छात्र आलोक कुमार एवं चालक पप्पू (35 वर्ष) की घटनास्थल पर मौत हो गई।

पुलिस निरीक्षक ए.पी. सिंह ने पत्रकारों से बताया, “”सभी घायल छात्रों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। तीन-चार छात्रों की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।”” आरोपी ट्रक चालक फरार है।