पेट्रोल का सफर: फरवरी 2010- 47.43 रू TO नवंबर 2011- 68.66 रू

Uncategorized

नई दिल्ली। फरवरी 2010 से लेकर अब तक पेट्रोल की कीमतें 14 बार बढ़ चुकी हैं। फरवरी 2010 में दिल्ली में 1 लीटर पेट्रोल की कीमत जहां 47.43 पैसे थी वो आज की तारीख में 68 रुपए 66 पैसा है। यानि सिर्फ डेढ़ साल के अंदर पेट्रोल की कीमत में 42 फीसदी से ज्यादा का उछाल आ गया है।

(27 फरवरी 2011)

बढ़ोतरी- 2 रुपए 71 पैसे प्रति लीटर

(1 अप्रैल 2010)

बढ़ोतरी- 50 पैसे प्रति लीटर

(26 जून, 2010)

बढ़ोतरी- 3 रुपए 50 पैसे

(8 सितंबर, 2010)

बढ़ोतरी- 13 पैसे प्रति लीटर

(21 सितंबर, 2010)

बढ़ोतरी- 27 पैसे प्रति लीटर

(17 अक्टूबर, 2010 )

बढ़ोतरी- 76 पैसे प्रति लीटर

(9 नवंबर, 2010)

बढ़ोतरी- 32 पैसे प्रति लीटर

(16 दिसंबर, 2010 )

बढ़ोतरी- 2 रुपए 96 पैसे

(16 जनवरी, 2011)

बढ़ोतरी – 2.50 रुपए प्रति लीटर

(15 मई, 2011)

बढ़ोतरी- 5 रुपए प्रति लीटर

(1 जुलाई, 2011 )

बढ़ोतरी- 32 पैसे

(15 सितंबर, 2011)

बढ़ोतरी- 3 रुपए प्रति लीटर

(4 नवंबर, 2011)

बढ़ोतरी – 1.82 रुपए प्रति लीटर

साफ है लगातार आसमान छूती पेट्रोल की कीमतों से लोग परेशान हैं अब लोग सरकार से पूछ रहे हैं कि आखिर कब कम होंगे दाम? आखिर कब मिलेगा इस महंगाई से छुटकारा।