आखिर अन्ना ने यूपी दौरा रद्द कर मौन व्रत क्यों लिया ?

Uncategorized

नई दिल्ली। सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने मौन व्रत लेने का फैसला किया है। अन्ना और अरविंद केजरीवाल के बीच हुए अहम बैठक में यह फैसला लिया गया है।

अन्ना का मौन व्रत आज रविवार सुबह 9 बजे से शुरू हो गया है। यह एक अनिश्चित काल का मौन व्रत है। अन्ना ने कहा है कि वे मौन व्रत के दौरान यूपी के दौरे पर नहीं जाएंगे। गौरतलब है कि अन्ना हजारे ने कहा था कि वे यूपी सहित उन राज्यों का दौरा करेंगे जहां चुनाव होने वाले हैं।

लेकिन फिलहाल अन्ना ने अपना यह दौरा टाल दिया है। मौन व्रत के दौरान अन्ना न तो किसी तरह का दौरा करेंगे और न ही किसी से बातचीत करेंगे। लेकिन टीम अन्ना ने अन्य सदस्य यूपी के दौरे पर जाएंगे। मौन व्रत के दौरान अन्ना रालेगण सिद्धि स्थित मंदिर में रहेंगे।
व्रत के दौरान अगर बहुत जरूरी बात हुई तो वे एक कागज पर लिखकर देंगे|

लेकिन सवाल यह उठता है कि आखिर अन्ना ने यूपी दौरा रद्द कर मौन व्रत क्यों लिया। क्या अन्ना किसी बडे आन्दोलन की तैयारी में हैं। क्या अन्ना अपनी चुप्पी से सरकार को आगाह करना चाहते हैं। अन्ना का कहना है कि वे अपनी सेहत ठीक करने के लिए मौन व्रत रख रहे है।