बालू खनन: अवैध वसूली में मारपीट, पीड़ितों की एनसीआर तक दर्ज नहीं

Uncategorized

फर्रुखाबाद: बालू खनन में अवैध वसूली का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। पुलिस प्रशासन की शिथिलता से बालू खनन में अवैध वसूली को लेकर आये दिन मारपीट व झगड़े होना अब आम बात हो गयी है। आज जहानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम बहोरिकपुर व छिबरामऊ के मोहल्ला सैयदवाड़ा निवासी ग्रामीणों में बालू खनन में अवैध वसूली को लेकर जमकर मारपीट हुई। पीड़ित ग्रामीण जब जहानगंज थाना पहुंचे तो उनकी एनसीआर तक दर्ज नहीं की गयी।
जानकारी के अनुसार छिबरामऊ के मोहल्ला सैयदवाड़ा निवासी राजू, मुस्तकीम, नसीम पुत्रगण सलीम, रिंकू पुत्र हाकिम अपने ट्रैक्टर से काली नदी के पुल पर बालू भरने के लिए आये थे। जहां बहोरिकपुर निवासी अरविंद ठाकुर व मनोज से अवैध वसूली को लेकर विवाद होने लगा। विवाद बढ़ने पर जमकर मारपीट हुई।
इन लोगों का कहना है कि वह कालीनदी के पुल पर अपने ट्रैक्टर में बालू भर रहे थे तभी अखिलेश पण्डित ने अपना ठेका बताकर उनसे 300 रुपये की रसीद काट दी।
रसीद काटने के बाद बुलेरो संख्या यूपी 76एफ3797 से बहोरिकपुर निवासी अरविंद ठाकुर आ गये। जिन्होंने हम लोगों से 100 रुपये मांगे। रुपये देने से मना करने पर गालीगलौज करने लगे। हम लोगों ने कहा कि हम 300 रुपये की रसीद कटवा चुके है। जिस पर अरविंद ठाकुर नहीं माने और उन लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया।

वहीं दूसरी तरफ से थाना जहानगंज में दी गयी तहरीर में मनोज कहा है कि वह बालू भरने काली नदी पुल पर गया था। तभी सैयदवाड़ा निवासी राजू से ट्रैक्टर लीक से हटा लेने को कहा। जिस पर लीक से ट्रैक्टर न हटाने पर विवाद हो गया। विवाद में मुस्तकीम, राजू, मुकीम ने गालीगलौज व मारपीट कर दी।

वहीं अन्य मौजूद लोगों के अनुसार सारा झगड़ा बालू के खनन में अवैध वसूली को लेकर बताया जा रहा है। वहीं खास बात यह है कि घायल ग्रामीणों की जहानगंज पुलिस ने अब तक एनसीआर तक दर्ज नहीं की है। पीड़ित ग्रामीण दर_दर भटक रहे हैं।