प्राचीन वस्तुओं के संग्रह का झांसा दे दर्जन भर महिला से ठगी

Uncategorized

फर्रुखाबाद: प्राचीन वस्तुओं के संग्रह का झांसा देकर पुराने बर्तन व जेवरों की दोगुनी कीमत चुकाने वाली महिला ने कालाझाला गांव में दर्जन भर महिलाओं को ठगी का शिकार बनाया।

थाना कमालगंज के ग्राम कालाझाला में ठगी का शिकार हुई महिलाओं ने बताया कि पहले दिन एक  महिला गांव में आयी।  उसने बताया कि वह एक कंपनी में नौकरी करती है। उसकी कंपनी प्राचीन वस्तुओं को दोगुनी कीमत में खरीदती है। पूछतांछ करने पर उसने बताया था कि कमालगंज सब्जी मंडी के निकट उनकी टीम ठहरी है। कुछ महिलाओं ने पुराने लोटा, बेला आदि बर्तन दिखाये। इस पर उसने उनके बदले में किसी को नगद रुपये तथा किसी को स्टील के टिफिन, बाल्टी आदि बर्तन दे दिए। दूसरे दिन वह महिला पुन: आयी। उसके पास भीड़ लग गयी। उसने पुराने बर्तनों के साथ पुराने जेवर लेने शुरू कर दिये तथा बताया कि तुम्हारे पुराने बिछिया, पायलें आदि की फोटो खींचकर इन्हें वापस कर दिया जायेगा। बदले में पैसे मिलेंगे। इस पर गांव की ही राममूर्ति, पिंकी, गुड्डी, शीतला, जागवती, चंपादेवी, विद्या देवी, रेशमा आदि ने अपनी पायलें, लौंग, कुंडल, खड़ुआ आदि दे दिए। इस पर महिला ने एक सप्ताह बाद फोटो खिंचवाकर जेवर वापस करने का आश्वासन दिया। महिला गांव से दो बोरी बर्तन व जेवर लेकर दर्जनभर महिलाओं को ठग ले गई।