मोबाइल क्रांति: रोमिंग के नहीं लगेंगे पैसे

Uncategorized

देश भर के करोड़ों मोबाइल ग्राहकों के लिए खुशखबरी। अब आप अपना मोबाइल नंबर सारे देश में इस्तेमाल कर सकेंगे और रोमिंग के पैसे भी नहीं देने होंगे। दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल आज जिस टेलीकॉम पॉलिसी को हरी झंडी दिखाने वाले हैं, उसकी यह खासियत हो सकती है।

सरकार आज नई दूरसंचार नीति के मसौदे का ऐलान करेगी। संभव है कि इस मसौदे के तहत फ्री रोमिंग और शहर बदलने पर नंबर बदलने के झंझट से आजादी मिलने का प्रावधान हो। यानी कि अगर आप किसी अन्य राज्य या शहर में चले गए तो भी आपका मौजूदा नंबर मान्य रहेगा।

यह नई पॉलिसी रेग्युलेटरी अथॉरिटी ट्राई को और अधिक अधिकार देगी। इस पॉलिसी की जरूरत 2जी घोटालों के कारण पड़ी है। कहा जा रहा है कि तय नीति के अभाव में ये घोटाले हुए और सरकार को लाखों करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा।

नई पॉलिसी के तहत टेलीकॉम ऑपरेटरों से कहा जाएगा कि वे लाइसेंस लेने के बाद हर सर्किल में जिला मुख्यालयों में कम से कम 10 प्रतिशत कवरेज 12 महीनों में दें। अभी टेलीकॉम ऑपरेटर लाइसेंस तो ले लेते हैं लेकिन काम नहीं शुरू करते।

लेकिन इस पॉलिसी में एक अच्छी बात यह होगी कि यह टेलीकॉम कमपनियों के विलय और अधिग्रहण की अनुमति देगी। इससे इस क्षेत्र में काम कर रही कंपनियां मजबूत हो सकेंगी।