दरोगा की शिकायत करने गये हिन्दू महासभा की तहसील में हरहर महादेव

Uncategorized

tahsil divas hindu mhaa sbhaaफर्रुखाबाद: सदर तहसील में शिकायत करने गये हिन्दूमहासभा के पदाधिकारियों ने शिकायत का पंजीकरण विलम्ब से होने के कारण जमकर नारेबाजी की| जिसके बाद तहसीलदार ने बाहर आकर मामले को शांत कराया किया| पदाधिकारियों ने एसडीएम सदर को घटियाघाट चौकी प्रभारी के खिलाफ ज्ञापन सौपा है|
संगठन के पदाधिकारी दोपहर तहसील सदर पंहुचे उन्होंने एसडीएमसदर को दिये गये पत्र में कहा है की घटियाघाट पर महिला पुलिस चौकी की स्थापना की जाये| गंगा के किनारे मल त्याग करने वाले लोगो के कार्यवाही की जाये| संगठन ने शिकायत में यह भी कहा है की गंगा स्नान के लिए आने वाली महिलाओ के साथ आये दिन छेड़छाड की जाती है जिसके जिम्मेदार चौकी प्रभारी है इस लिए उन्हें तत्काल स्थानातंरण कर दिया जाना चाहिए| साथ ही साथ पुल पर लगने वाली विरियानी की दुकान को भी हटाने की शिकायत की है|
वही जैसे ही हिन्दू महा सभा के लोग तहसील पंहुचे तो उस समय पंजीकरण कराने वालो की लम्बी लाइन लगी हुई थी और काम धीरे हो रहा था| इस पर पदाधिकारियों ने तहसील में जमकर नारेबाजी कर दी जिसके बाद तहसीलदार राजेंद्र चौधरी जनता दरवार छोड कर बाहर आ गये और पदाधिकारियों को समझाने का प्रयास किया| जैसे तैसे मामले को शांत किया जा सका|
इसके साथ ही यूथ अगेंस्ट करप्सन के जिला सह-संयोजक शैलेन्द्र अग्निहोत्री ने भीकमपुरा में नालो की सफाई, सोनी पत्नी अनिल निवासी नगला खैरबंद मऊदरवाजा ने लड़की गायब होने के सम्बन्ध में, नरेन्द्र प्रताप सिंह निवासी धीरपुर ने पिता नत्थू सिंह के सेवा पुस्तिका प्राप्त ना होने के सम्बन्ध में, ग्राम बाबरपुर में नाली चोक होने के सम्बन्ध में, एकलव्य कुमार जाटव निवासी अर्रापहाड़पुर ने चकबंदी के सम्बन्ध में, जंग सिंह व नरेश चन्द्र निवासी सिकंदरपुर नगला विनायक मोहम्दाबाद ने लोहिया आवास में कालोनी दिलवाने के सम्बन्ध में व बाबुराम पुत्र पंचम ने पट्टे की भूमि पर कब्ज़ा दिलाने के सबंध में शिकायत सहितअन्य कई मामलो में शिकायत की गयी है|
इस दौराम एसडीएम सदर अंकित अग्रवाल, नगर मजिस्ट्रेट श्री निवास तिवारी, नगर क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र कुमार सिंह सहित अन्य कई विभागों के अधिकारी मौजूद रहे|