टीम अन्ना के सक्रिय सदस्य अरविंद केजरीवाल ने आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए आरएसएस को अन्ना हजारे पर कोई भी टिप्पणी करने से बचने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि संघ अन्ना हजारे के आंदोलन का क्रेडिट लेने की कोशिश न करे। विदित है कि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने कहा था कि रामलीला मैदान पर अन्ना के आंदोलन के समय संघ के लोग भी उनके साथ मौजूद थे, इसी के बाद से कांग्रेस ने अन्ना पर तीखा वार करते हुए उनके आंदोलन को संघ के समर्थन की बात कही थी।
मोहन भागवत के इस बयान से टीम अन्ना बुरी तरह गुस्से में नजर आ रही है। हिसार चुनाव में कांग्रेस को वोट न देने की अपील करने के लिए वहां पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने कहा कि संघ कि संघ ने जो कारनामे गुजरात में किए हैं उसे उसका ही क्रेडिट लेना चाहिए। टीम अन्ना ने इस बयान से यह साफ करने की कोशिश की है कि भ्रष्टाचार के खिलाफ चले आंदोलन में संघ का कोई सहयोग नहीं लिया गया था।