हिजाम के जिला मंत्री व उनके भाई पर छेड़छाड़ सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज

Uncategorized

FARRUKHABAD : हिन्दू जागरण मंच के जिला मंत्री पवन सारस्वत व उनके भाई दीपक सारस्वत पर न्यायालय के आदेश पर शहर कोतवाली में छेड़छाड़ के साथ-साथ अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

न्यायालय के द्वारा दर्ज कराये गये मुकदमे में नीवाचुअत निवासी महिला प्रीती बुंदेला ने कहा है कि बीते 29 जुलाई को पवन सारस्वत व उनके भाई दीपक सारस्वत अपने कुछ साथियों के साथ दारू के नशे में देर शाम तकरीबन 9 बजे उसके घर पर आये और उसके साथ मारपीट व छेड़छाड़ कर दी। पीड़िता ने कहा है कि दीपक सारस्वत से उसने 50 हजार रुपये ब्याज पर लिये थे। जिसके एवज में तकरीबन तीन लाख रुपये वह दे भी चुके हैं। लेकिन पवन सारस्वत इस बात से उसका उत्पीड़न कर रहे हैं कि मूल धनराशि 50 हजार रुपये अभी तक प्रीती ने वापस नहीं की।

[bannergarden id=”8″][bannergarden id=”11″]

जिसको लेकर हिजाम के जिला मंत्री पवन सारस्वत अपने भाई दीपक सारस्वत व अन्य साथियों के साथ उसके घर पहुंच गया और उसके साथ छेड़छाड़ के अलावा मारपीट व गालीगलौज कर दिया। घटना के सम्बंध में शहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। शहर कोतवाली पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की तो पीड़िता ने न्यायालय का दरबाजा खटखटाया। न्यायालय ने तकरीबन 20 दिन पूर्व ही आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश जारी किये थे। अदालत के आदेश करने के 20 दिन बाद शहर कोतवाली में आरोपियों के खिलाफ धारा 452, 354, 504 में मुकदमा दर्ज किया है।

इस सम्बंध में हिन्दू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष राजेश मिश्रा ने कहा है कि मामले की जांच संगठन स्तर पर की जायेगी और दोषी पाये जाने पर पवन सारस्वत पर कार्यवाही होगी।