स्थगन आदेश के बावजूद भी मिल रही है धमकियाँ

Uncategorized

फर्रुखाबाद: विवादित भूमि पर न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद भी कब्जे को लेकर दबंगों की धमकी देना का सिलसिला जारी है|

थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के मोहल्ला कुइयांखेडा निवासी हेमंत कुमार शाक्य ने एसडीएम सदर की न्यायालय में वाद दायर किया था उसकी पैत्रिक जमीन में दो हिस्सेदार थे| जिसका आपसी बटवार हो गया था और वो अपनी जमीन पर काबिज है| अन्य सहखातेदार ने अपनी हिस्से कि जमीन का बैनामा संजय गंगवार पुत्र जोगेंद्र गंगवार व शशि गंगवार पत्नी संजय गंगवार निवासी कुइयां खेडा व शोभा गंगवार पत्नी सवेश चंद निवासी खुड़नाखार के हक़ में बैनामा कर दिया| सहखातेदारों से उपरोक्त लोगों ने अपने मनमाने तरीके चौहद्दी दर्ज करवा ली है| व उसे किसी भी तरफ नाम नहीं दिया गया|

हेमंत कुमार शाक्य ने बताया कि उपरोक्त द्वारा उसके कब्जे कि भूमि पर कब्जे की नियत से धमकियाँ दी जा रही है जबकि उक्त भूखंड एसडीएम सदर की न्यायालय में विचारधीन है| एसडीएम सदर ने भूखंड पर यथास्तिथि का आदेश भी पारित हो चुकी है|