7 वर्षीय मासूम की ट्रैक्टर से कुचलने से मौत, चालक ट्रैक्टर सहित फरार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: (मोहम्मदाबाद)|| बुधवार दोपहर को ट्रैक्टर का पहिया सिर के ऊपर से निकल जाने से विनीत की मौत हो गयी| गुस्साए परिजनों ने घटना स्थल पर ही मुआवजे की मांग को लेकर जाम लगा दिया।

कोतवाली मोहम्दाबाद क्षेत्र के गांव नहरैया निवासी रामजीत जाटव का पुत्र १५ वर्षीय पुत्र अशर्फीलाल अपने ७ वर्षीय छोटे भाई विनीत के साथ साइकिल द्वारा शाम 4 बजे खेत पर काम कर रहे पिता को पानी देने जा रहा था। गांव के समीप ही रोड पार कर रहे थे तभी गांव का ही ट्रैक्टर आ गया। जिसकी टक्कर से अशर्फीलाल व विनीत गिर गये। विनीत के सिर पर ट्रॉली का पहिया चढ़ गया, इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। चालक ट्रैक्टर मौक़ा पाकर ट्रैक्टर को भगा ले गया| मासूम विनीत के शव को देख कर ग्रामीणों का दिल दहल गया| गुस्साए परिजनों ने ताजपुर मोहम्मदाबाद मार्ग पर बिजली का टूटा खंभा व कांटे डालकर जाम लगा दिया।

घटना की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कृष्ण कुमार फोर्स को लेकर मौके पर पहुंचे। इंस्पेक्टर ने परिजनों को समझाने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने मांग की कि ट्रैक्टर चालक को हिरासत में लिया जाए तथा उच्चाधिकारी मौके पर मुआवजा की घोषणा करें। सीओ अमृतपुर अभयकुमार गुप्त मौके पर पहुंच गए। प्रभारी निरीक्षक ने परिजनों को सात्वना देते हुए कहा कि चालक की शीघ्र ही गिरफ्तारी कर मुकदमा दर्ज किया जाएगा| घटना के लगभग डेढ़ घंटे बाद जाम खुल सका। रामजीत जाटव ने ट्रैक्टर चालक के विरुद्ध तहरीर दी।