बलात्कार के आरोपी को पुलिस ने कड़ी सुरक्षा में भेजा जेल

Uncategorized

फर्रुखाबाद : शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला छावनी क्षेत्र के निवासी प्रमोद दिवाकर की पांच वर्षीय पुत्री शिखा के साथ बलात्कार करने के आरोपी अनस को कड़ी सुरक्षा के बीच पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया।

अनस को कचहरी ले जाने के लिए पुलिस के सुबह से ही पसीने छूट रहे थे। ऐसा माना जा रहा था कि यदि कचहरी में खुलेआम अनस को ले जाया जाता तो शायद उसके साथ मारपीट जैसी कोई घटना होने की संभना थी। पुलिस ने पहले से ही एतिहात बरतते हुए सुबह तड़के अनस को फतेहगढ़ ले गयी। जिसके बाद सीजेएम के सामने पेश करके अनस को जल्द ही जेल में दाखिल कर दिया गया।

बीते दिन से ही अनस को कड़ी सजा दिलाने व बलात्कार पीड़ित शिखा को मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर भाजपा नेताओ सहित अन्य संगठनों ने प्रदर्शन व नारेबाजी की थी। यहां तक कि पुलिस का पुतला जलाने के बाद जाम भी लगाया गया। जिसके बाद से पुलिस सकते में आ गयी। अनस को तीन दिन तक हवालात में बंद रखने के बाद शुक्रवार को उसे कड़ी सुरक्षा में फतेहगढ़ ले जाया गया।

विदित हो कि इससे पहले इसी तरह के एक दो घटनाओ में कचहरी में आरोपियों को ले जाते वक्त उनके साथ बदसलूकी इत्यादि की घटनायें हो चुकीं हैं। जिससे पुलिस पहले से ही डर रही थी कि कहीं ऐसा न हो कि कचहरी में कोई बड़ा बबाल हो जाये। पुलिस ने बड़ी चालाकी से बलात्कार आरोपी अनस को सीजेएम के न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।