कमालगंज: सर्राफ से दिन दहाड़े कार रोक कर लाखों के जेवर नगदी लूटे

Uncategorized

फर्रुखाबाद (कमालगंज): थाना क्षेत्र के अंतर्गत पेरी नवादा मोड़ के पास सैंट्रो कार से जरारी से फर्रुखबाद लौट रहे सर्राफ पिता-पुत्र दीपक वर्मा उर्फ दीपू  व मानसिंह निवासी सेनापति को सरे राह रोक कर चार लुटेरे लाखों रुपये के जेवर व नगदी लूट कर फरार हो गये। लुटेरे भागते समय पिता-पुत्र के मोबाइल व कार की चाभी भी ले गये।

रविवार को सांय साढ़े चार बजे ग्राम जरारी स्थित दुकान बंद कर सर्राफ दीपक वर्मा उर्फ दीपू  अपने पिता मान सिंह वर्मा के साथ सेनापति मोहल्ला स्थित आवास के लिये अपनी सैंट्रो कार संख्या यूपी 76 एम 6688 से शहर लौट रहे थे। रास्ते में पेरी नवाद मोड़ के पास उनको के दो पल्सर सवार चार युवक आपस में झगड़ते दिखे। कार उन युवकों के समीप पहुंचते पहुंचते दोनों युवक लड़ते लड़ते बीच सड़क पर आ चुके थे, जिसके कारण दीपू को अपनी कार रोकनी पड़ी। कार रुकते ही  एक युवक ने दीपू की कनपटी पर तमंचा लगा दिया। दूसरे ने दरवाजा खोलकर जेवर व नगदी से भरा बैक मान सिंह से छीनकर फरार हो गये। चारों के हाथ में पिस्टल तमंचे आदि थे।  भागते समय बदमाश दीपू व उनके पिता से मोबाइल व कार की चाभी भी अपने साथ ले गये। बाद में राहगीरों को रोक कर पिता-पुत्र ने आप बीती सुनाई व फोन कर पुलिस को सूचना दी।

लूट का शिकार दीपू ने बताया कि बैग में ढाई किलो चांदी व 600 ग्राम सोने के जेवर और एक लाख ७६ हजार नगद था। थाना कमालगंज के इंचार्ज हनुमान प्रसाद पांडेय ने बताया कि पीड़ितों की सूचना पर पुलिस ने दबिश देकर आस पास के क्षेत्र में तत्काल कांबिंग की है। परंतु अभी तक कोई अपराधी पकड़ा नहीं गया है। उन्होंने बताया कि तहरीर के अनुसार एफआईआर दर्ज की जायेगी।

घटना को लेकर कमालगंज के सर्राफा व्यवसाइयों में काफी रोष है। मोहन वर्मा, मनोज वर्मा, मुरारी वर्मा, राजाबाबू वर्मा, राम बाबू, श्याम बाबू, मुकेश सर्राफ, पंकज गुप्ता, रजीव गुप्ता, संजय गुप्ता, अनुज गुप्ता व उद्योग व्यापार संगठन के जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता ने घटना की चौबीस घंटे में खुलासे की मांगा की है। पुलिस अधीक्षक ओपी सागर ने घटना के खुलासे के लिये एसओजी प्रभारी डीके शिशोदिया को लगाया है।