एसओजी ने वाहन चोर गिरोह के तीन सदस्यों को दबोचा

Uncategorized

फर्रुखाबाद: एसओजी ने वाहन चोर गिरोह के तीन बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार कर चुराई गई दो कारें, एक बोलेरो व चार बाइकें बरामद कीं हैं। दो चोर चकमा देकर फरार हो गए| वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करने वाली एसओजी को पांच हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया है।

शनिवार को पुलिस अधीक्षक ओपी सागर ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता में बताया कि मऊदरवाजा थाना क्षेत्र कायमगंज मार्ग पर एसओजी ने सूचना के आधार पर जनपद एटा थाना जैथरा के गांव जखा निवासी विनय यादव व गांव खरौली निवासी गजेंद्र सिंह को चोरी की बाइक समेत गिरफ्तार किया। पूछतांछ में विनय व गजेंद्र ने वाहन चोर गिरोह का सदस्य होने की बात कबूली और बताया कि उसके साथी अनूप मिश्रा, बृजेश यादव व जीतू उर्फ इशैंद्र ठाकुर चिलसरा रोड पर जंगल में लोगों के पास जा रहे थे|

एसओजी मऊदरवाजा थाना पुलिस के साथ विनय व राजेंद्र को लेकर मौके पर पहुंची तो वहां हनुमान मंदिर के पास बबूल के जंगल में मौजूद अनूप मिश्रा, बृजेश यादव व जीतू ठाकुर ने पुलिस पार्टी को देखते ही फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए जनपद हरदोई थाना अरबल के गांव सरेसर निवासी अनूप मिश्रा को मय तमंचा दबोच लिया। जबकि उसके साथी निवासी जनपद एटा थाना जैथरा के गांव जखा निवासी बृजेश यादव व गांव हनुमंता निवासी जीतू उर्फ इशैंद्र ठाकुर चकमा देकर भाग गए।

मौके पर चोरी की एक अल्टो कार, एक मारुति जेन, एक बोलेरो तथा चार चोरी की बाइकें बरामद की गयी हैं। वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश करने वाली एसओजी को पांच हजार रुपये का पुरस्कार दिया गया है।