ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनिल ढींगरा बने रामपुर के सीडीओ

Uncategorized

12 आईएएस व 10 पीसीएस को नई तैनाती

फर्रुखाबाद:  प्रदेश सरकार ने गुरुवार को 12 आईएएस व 10 पीसीएस अफसरों को नई तैनाती दे दी है। इसी क्रम में जनपद में तैनात ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनिल ढींगरा को रामपुर का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। स्थानांतरण आदेश के क्रम में जिलाधिकारी रिग्जिन सैम्फेल ने उनको कार्यमुक्त कर दिया है। श्री ढीगरा ने बताया कि वह शनिवार को नये पद का कार्यभार ग्रहण करेंगे।

पैक्ट के अभी तक अध्यक्ष रहे राजन शुक्ला अब परिवहन आयुक्त होंगे। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लि. मेरठ के एमडी आशीष गोयल परिवहन निगम के एमडी होंगे। प्रतीक्षारत मनोज सिंह को पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम क ा एमडी बनाया गया है। चकबंदी आयुक्त पार्थसारथी सेन शर्मा राज्य परियोजना निदेशक सर्व शिक्षा अभियान पद पर तैनात किए गए है। उन्हें निदेशक मध्यान्ह भोजन योजना पद का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। निदेशक राज्य परियोजना सर्व शिक्षा अभियान तथा मध्यान्ह भोजन योजना, के. राम मोहन राव अब चकबंदी आयुक्त होंगे। झांसी के डीएम मनीष चौहान अलीगढ़ के डीएम होंगे। अलीगढ़ के डीएम अनिल कुमार तृतीय झांसी के डीएम होंगे। फर्रुखाबाद के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अनिल ढींगरा रामपुर के सीडीओ होंगे। इटावा के ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के विजयेंद्र पाण्डियन चंदौली के सीडीओ होंगे। प्रमुख सचिव दुग्ध विकास एवं खादी ग्रामोद्योग विभाग तथा एमडी पीसीडीएफ तथा आयुक्त दुग्ध अशोक कुमार तृतीय के पास अब केवल खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग ही रहेगा। प्रमुख सचिव दुग्ध विकास, एमडी पीसीडीएफ, आयुक्त दुग्ध के पद से उन्हें अवमुक्त कर दिया गया है। प्रमुख सचिव पशुधन एवं मत्स्य डॉ. हरशरण दास को प्रमुख सचिव दुग्ध तथा एमडी पीसीडीएफ तथा आयुक्त दुग्ध का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया हैै।

पीसीएस अफसरों में अपर श्रम आयुक्त कानपुर नगर गणेश शंकर त्रिपाठी को अपर आयुक्त सहारनपुर, अपर परिवहन आयुक्त नीलम अहलावत को विशेष सचिव समाज कल्याण विभाग बनाया गया है। रामपुर के सीडीओ भाष्कर उपाध्याय को अपर परिवहन आयुक्त, चंदौली के सीडीओ अनिल कुमार दमेले को संयुक्त खाद आयुक्त, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) लखनऊ राकेश कुमार सिंह को अलीगढ़ नगर निगम का नगर आयुक्त बनाया गया है।

प्रतीक्षारत विवेक वार्ष्णेय को संयुक्त निदेशक (प्रशासन) पशुपालन निदेशालय, अपर जिलाधिकारी (वि/रा) बहराइच सुखलाल भारती को इसी पद पर अलीगढ़, यहां रहे राजेश कुमार त्यागी को इसी पद पर बहराइच भेजा गया है। अपर जिलाधिकारी (भू/अ), विशेष कार्याधिकारी यमुना एक्सप्रेस वे गौतमबुद्धनगर अरविंद कुमार सिंह को उप मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना एक्सप्रेस वे अथॉरिटी गौतमबुद्धनगर का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। उप्र इलेक्ट्रानिक्स कारपोरेशन लि. लखनऊ के एमडी प्रभात मित्तल को यूपी डेस्को के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है।