आश्रम के विरोध में नागरिकों ने प्रदर्शन कर जाम लगाया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: सिकत्तर बाग़ स्थित आध्यात्मिक आश्रम में हुयी तोड़फोड़ में नामजद गुलाबी गैंग की कमांडर व अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकद्दमा दर्ज होने से आक्रोशित करीब आधा सैकड़ा समर्थकों ने प्रदर्शन कर कई जगह जाम लगाया|

शुक्रवार सुबह फिर सिकत्तर बाग़ स्थित आश्रम पर माहौल गर्म दिखा| सुबह से ही अंजली यादव समर्थक सिकत्तर बाग़ में इकट्ठा हुए तथा नारेबाजी करते हुए पंडा बाग़ मंदिर पहुंचे| वहां से हांथों में बाबा वीरेंद्र देव विरोधी में लिखी पट्टियां लेकर जुलूस निकाला| चौक पर आकर जाम लगाकर सभी कार्यकर्ता आश्रम बंद कराने की मांग को लेकर बाबा विरोधी नारे लगाकर जमकर भड़ास निकालने लगे| सभी कार्यकर्ताओं ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया|

लगभग १० मिनट तक चौक पर जाम लगाने के बाद अंजलि यादव के पति संजय यादव के नेतृत्व में जुलूस घुमना बाजार होते हुए फर्रुखाबाद कोतवाली पहुंचे| पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाकार घुमना पर आकर जाम लगा दिया| और पुनः आश्रम लौटकर बंद करने की व मुकद्दमा वापस करने की मांग की|

सुनील यादव ने बताया कि कल शनिवार को व्यापार मंडल के नेताओं से मिलकर बाजार बंद कराने के बाद डीएम को लिखित ज्ञापन देंगें|