भगवान दीन को नगर मजिस्ट्रेट व एके लाल को एसडीएम सदर का चार्ज

Uncategorized

फर्रुखाबाद: एसडीएम सदर अनिल धींगरा के जनपद रामपुर के मुख्य विकास अधिकारी पद पर स्थान्तरण व कार्यमुक्त कर दिए जाने के क्रम में जिलाधिकारी रिगजिन सेम्फेल ने जनपद स्तर पर फेरबदल कर दिया है|

अभी तक नगर मजिस्ट्रेट का कार्य देख रहे एके लाल को एसडीएम सदर बनाया गया है| अपर उप जिलाधिकारी सदर भगवान दीन को नगर मजिस्ट्रेट का चार्ज दिया गया है| संबंधित अधिकारियों ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है|