भ्रष्टाचार के खिलाफ स्वामी रामदेव समर्थक भी अन्ना के साथ

Uncategorized

फर्रुखाबाद: भ्रष्टाचार के खिलाफ छेड़ा गया अन्ना के आनोदोलन में स्वामी रामदेव समर्थक ने कचेहरी परिसर में धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा|

शनिवार को कालेधन की स्वदेश वापसी व भ्रष्टाचार के विरोध में पतंजलि योग समिति के जिला अध्यक्ष रवि शंकर कटियार (एडवोकेट) के नेतृत्व में दर्जनों कार्यकर्ताओं ने अन्ना के साथ मिलकर लड़ने का आवाहन करते हुये कचेहरी प्रांगढ़ में धरना प्रदर्शन किया|

भ्रष्टाचार के विरुद्ध अन्ना द्वारा प्रारंभ किया गया आन्दोलन अब जन जन तक पहुँच गया है पतंजलि योग समिति ने सशक्त जनलोकपाल संसद में पास करा सरकारी लोकपाल बिल को निरस्त करने की मांग की|

जिला अध्यक्ष रवि शंकर ने बताया की भारत के सभी योग योधा गांधीवादी व समाजवादी अन्ना हजारे के साथ है अन्ना की भ्रष्टाचार के विरुद्ध छेड़ी गयी यह मुहीम एक प्रारंभिक लड़ाई है अभी और लड़ाइयाँ भी लड़ी जानी है|

जिला उपाध्यक्ष दिवाकर नन्द दुबे ने कहा की अंग्रेजों के ज़माने से चले आ रहे काले कानून और उन्ही के द्वारा बनायीं गयी व्यस्थाएं इन सभी को बदलना है भ्रष्टाचार के खात्मे के साथ कालेधन को बाहर के देशों से लाकर भारत के विकासों में लगाना है|

धरना प्रदर्शन में चन्द्र प्रकाश बाथम, नीलम कटियार, विमला बाथम, राम देव पांडे, अरुण सक्सैना, राकेश, राम विलास, राजीव, प्रकाश चंद व ओम प्रकाश कटियार आदि उपस्तिथ रहे|