मनमोहन ने जताई अब मजबूत लोकपाल की आवश्यता पर सहमति

Uncategorized

फर्रुखाबा: अन्ना हजारे की मुहिम के बाद से पहली बार मीडिया से रु-ब-रू हुए प्रधान मंत्री मनमोहन सिंह ने शनिवार को कहा कि उनकी सरकार देश में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए एक मजबूत लोकपाल चाहती है।

योजना आयोग की बैठक के दौरान मीडिया के लोगों से बात कर रहे प्रधानमंत्री ने कहा, “सरकार एक मजबूत, प्रभावी लोकपाल विधेयक, जो हमारे देश में प्रचलित भ्रष्टाचार रोकने में मदद कर सकता है के पक्ष में है.”  उन्होंने बल देते हुए कि कानून बनाने की प्रक्रिया में समय लगता है।
30 अगस्त से पहले बिल पास करने की सिविल सोसायटी की मांग के बारे में पुछने पर  मनमोहन सिंह ने कहा कि मैं विवाद से बचने के लिये अभी कुछ कहने में अस्मर्थ हूं। प्रधानमंत्री ने आशा व्यक्त की कि बातचीत के बाद स्थिति बदल सकती है।

विदित है कि सरकार अब अपनी नाक व साख बचाने के लिये अन्ना समर्थकों से बातचीत कर कोई बीच का रास्ता निकालना चाहती है। इसका इशारा शुक्रवार रात हुई कोरग्रुप की बैठक के दौरान ही आ गया था।