तहसील दिवस: घरों में पानी भरने से लोगों का जीना दुश्वार

Uncategorized

फर्रुखाबाद: आज तहसील दिवस पर भी अन्ना हजारे का अनशन दिखाई दिया| तहसील दिवस में आज शहर क्षेत्र के मोहल्ला जंगबाज खां के लोगों ने घरों में पानी भरने व कीचड आदि गन्दगी की शिकायत की| लोगों ने बताया कि बरसात होने के कारण नालों का पानी उफान पर बह रहा है तो कहीं पर कीचड ने पैर पसार रखे हैं|

लोगों का कहना है कि नालों में पानी जमा होने से उसके नजदीक बने मकानों की दीवारें बैठ गयी हैं जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है| वाहना के निवासियों ने बताया कि मोहल्ले में तालाब भी है व भी छोटा है जिसमे नाले का पानी जमा न होकर गलियों में भरने लग गया है| लोगों ने मांग की कि तालाब की जगह नाला बनवा दिया जाए तो यह सारी समस्याएं दूर हो सकती हैं|

इस नाले के निर्माण के लिए लोग अपनी जमीन का कुछ हिस्सा देने के लिए भी राजी हैं| अन्ना हजारे के आन्दोलन के चलते आज तहसील दिवस भी फीका रहा| शिकायत करता भी गिने चुने ही नजर आ रहे थे| कम भीड़ होने की बजह से सभी कार्य जल्दी निबटा दी गयीं|