कोटेदार ने दलित उपभोक्ताओं को पीटा, कलक्ट्रेट में प्रदर्शन

Uncategorized

कोटेदार ने दी कोतवाली में जवाबी तहरीर,

फर्रुखाबाद: राशन कोटेदार द्वारा मारपीट कर भगा दिये जाने के विरोध में फतेहगढ़ के पुलमंडी के दलित उपभोक्ताअवओं ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन कर हंगामा किया। अपर जिलाधिकारी सशील चंद्र श्रीवास्तव ने कोतवाली को फोन कर पुलिस को जांच के निर्देश दिये। उधर कोटेदार आदर्श पटेल ने भी मारपीट व गोलक लूट लिये जाने की जवाबी तहरीर दी है।

फतेहगढ़ के मोहल्ला सिद्धार्थ नगर मढ़ैया के निवासी गुरवार को घासमंडी स्थित कोटेदार आदर्श पटेल की दुकान पर राशन लेने पहुंचे तो वहां किसी बात पर विवाद हो गया। विवाद में मामला मारपीट तक पहुंच गया। उपभोक्ताओं में अधिकांश दलित वर्ग के युवक व महिलायें सम्मिलित थीं। मारपीट की शिकायत करने पहुंची महिलओं व युवकों ने कलक्ट्रेट में जम कर हंगामा किया। अपर जिलाधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव ने लोगों को बुलाकर मामले की जानकारी ली व कोतवाली में फोन कर जांच के निर्देश दिये। एडीएम की सूचना पर पहुंचे उप निरीक्षक सुघर सिंह ने जाकर जांच पड़ताल की। इस दौरान कोटेदार आदर्श पटेल ने भी अपने साथ मारपीट किये जाने व गोलक से 2200 रुपये व मोबाइल छीन लिये जाने की तहरीर कोतवाली में दी है।

उपभोक्ता राहुल जाटव, मोनू जाटव, बनारसी, अमर, मीरा देवी, रुक्मा, ममता, संगीता, रीना आदि ने बताया कि विगत छह माह से कोटेदार ने राशन कार्ड जमा कर रखे हैं। मिट्टी का तेल का वितरण कई माह से नहीं किया गया है। राशन भी नहीं मिल रहा है। गुरुवार को इस आशय कि शिकायत किये जाने पर कोटेदार झगड़े पर आमादा हो गया व समर्थकों को बुलाकर महिलाओं व बच्चों को मारपीट कर भगा दिया। कोटेदार आदर्श पटेल ने बताया कि रोज की तरह गुरुवार को भी तेल का वितरण चल रहा था। काफी लोग लाइन में लगे थे। जिसमे पुलमंडी निवासी धनीराम का पुत्र भी मौजूद था। वह तेल पहले लेने के लिये दबाव बना रहा था। मना करने पर वह लगभग एक दर्जन लोगों को साथ ले आया व मारपीट कर घायल कर दिया। जाते समय यह लोग दुकान की गोलक से 2200 रुपये व मेरा मोबाइल भी निकाल ले गये।