भाजयुमो क्षेत्रीय महामंत्री की बैठक में जादातर मण्डल अध्यक्ष दे गये दगा

Uncategorized

YUVA MORCHAफर्रुखाबाद: भारतीय जनता युवा मोर्चा की बैठक में पहुचे कानपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री विपिन द्विवेदी की बैठक में मुठ्ठी भर कार्यकार्ता ही जुट सके| यह देख श्री द्विवेदी भडक गये और उन्होंने जिला कमेटी की जमकर क्लास लगा दी| उन्होंने कहा इस तरह की बैठक का कोई भी अर्थ नही|
शहर के नालामछरठा स्थित एक गेस्ट हाउस में लोक सभा चुनाव के बाद बुलाई गयी भाजयुमो की पहली बैठक में ही संगठन की लापरवाही व कार्यप्रणाली की पोल खोल कर रख दी| श्री द्विवेदी ने बैठक के दौरान कार्यकर्ताओ को कम देख कहा की पदाधिकारी सभी बनना चाहते है और शायद जुगाड़ से बन भी जाते है लेकिन जब उसकी आबाज पर चार आदमी एकत्रित ना हो तो वह नेता बनने के लायक नही है| उन्होंने इस बात पर भी नाराजगी जताई की बैठक में पार्टी का बैनर तक नही लगाया गया| युवा मोर्चा में कुल 27 मण्डल अध्यक्ष है जिसमे से केबल 9 मण्डल अध्यक्ष ही मौजूद थे|
इस पर उन्होंने कहा की संगठन में काम ना करने वाले पदाधिकारियों को बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा| उन्होंने यूपी फतेह के लिए युवाओ को लगने की अपील की|
देखे कौन-कौन मण्डल अध्यक्ष गायब थे!
बढ़पुर पूर्वी मण्डल अध्यक्ष अजय कटियार, बढ़पुर पश्चिमी मण्डल अध्यक्ष गीतम राजपूत, सलेमपुर मण्डल अध्यक्ष अंकित राठौर, जहानगंज मण्डल अध्यक्ष मोहित प्रताप सिंह, रजीपुर अंकुर दुबे, पीपर गांव गौरव सिंह राठौर, मोहम्दाबाद नगर अमित दुबे, नीवकरोरी दीपक चन्द्र, कायमगंज ग्रामीण सचिन राजपूत, शमशाबाद नगर आशीष सैनी, ग्रामीण राजन कुमार, चिल्सरा आकाश गंगवार, सिवारा करन सिंह , बराखेडा गौरव शुक्ला पिलखना अजित कुमार सिंह गंगवार, पैथान आशीष सक्सेना व कूंआखेडा ओम शाक्य सहित लगभग 20 मण्डल अध्यक्ष ही बैठक में पंहुचे| इससे क्षेत्रीय महामंत्री खफा हो गये|
इस दौरान जिलाध्यक्ष अजित महाजन, नगर अध्यक्ष युवा मोर्चा शिवांग रस्तोगी, प्रवल पाठक, शशंक शेखर मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे|