शिक्षा विभाग की महेरबानी: कायमगंज के दर्जनो विद्यालय बंद आधा सैकड़ा एकल

Uncategorized

नगर क्षेत्र में स्थानांतरण से बंद

नाम प्राथमिक विद्यालय छात्र हटे शिक्षक
त्योर खास 343 2
सिवारा मुकुट 163 1
शिवरई बरियार 148 1
पथरामई 136 1
नीबलपुर 86 1
नरैना मउ 111 1
गोविंदपुर हाकिम खां 48 1
बहलोलपुर 103 1
होतेपुर 182 1

ग्रामीण क्षेत्र में स्थानांतरण से बंद

गौर खेड़ा 185 2
बंगश नगर 45 1
नगला भूड़ 145 1

प्रधानाध्यापक को विज्ञान शिक्षक के रूप में समायोजन से बंद

सिंकंदरपुर अगू 215 1
होतेपुर 182 1
नगला भूड़ 145 1
इकलहरा 249 1

फर्रुखाबाद: पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन, पूर्व केंद्रीय मंत्री खुर्शीद आलम खां और उनकी राजनैतिक विरासत संभाले केंद्र सरकार के कद्दावर कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के अतिरिक्त बसपा एमएलसी अशोक सिद्धार्थ की कर्मभूमि कायमगंज में शिक्षा व्यवस्था का बुरा हाल है। कायमगंज विकास खंड मं १६० प्राथमिक विद्यालय है। अनेक दस्यु प्रभावित क्षेत्रों के ग्रामों व गंगा की कटरी एवं सुदूर वर्ती क्षेत्रों के स्कूलों में पहले से ही अध्यापकों की कमी थी। अब कुछ अध्यापकों द्वारा नगर क्षेत्र में स्थानांतरण करालेने व बीएसए द्वारा अनेक शिक्षकों को बढ़पुर व गृह क्षेत्र में मनमाने ढंग से स्थानांतरित कर दिये जाने से अब इन क्षेत्रों के नौनिहालों के भविष्य पर ताला लटक गया है।

विदित है कि कायमगंज के ही प्राथमिक विद्यालय आखूनपुर, अलियापुर, कन्या दारापुर, धौकन नगला, हरजू नगला, जैंदपुरा, जिजौटा खुर्द, कायमगंज गिर्द, कारव, लखनपुर, मद्दूपुर, मंतपुरा, मंसूर नगर, नगरिया (लुधैया), नगला विधि, नरायनपुर, रानीपुर गौर, शाहीपुर, सुल्तानपुर, उलियापुर सहित २१ विद्यालय गतवर्ष से ही एकल चल रहे थे। स्थानांतरण नगर क्षेत्र  में होजाने से अहियापुर लालपुर, कुबेरपुर खास, मीरपुर कमरुद्दीन नगर, नसरुल्लापुर, नूरपुर गढिया, नियामतपुर ढिलावली, पहाड़पुर, पुथलदेहा माफी, कन्या रुदायन, शाहपुर गंगपुर सहित दस विद्यालय एकल हो गये हैं।

ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षकों के बड़े पैमाने पर स्थानांतरण कर दिये जाने से बिल्सड़ी, कन्या विल्सड़ी, सूखा नगला, रशीदपुर, खांडे नगला कैरई, जिनौल, हरकरनपुर, चौखड़िया सिनौली, बरखेड़ा, भरतूपुर, भटमई, अकाखेड़ा एवं बहबलपुर सहित और एकल हो गये हैं। वही प्राथमिक विद्यालयों में विज्ञान वर्ग से नियुक्त छह प्रधानाध्यापकों को जूनियर हाईस्कूलों मं स्थानांतरण कर दिये जाने से यह भी एकल हो गये हैं। इनमें अकबरपुर गढिया, ग्रासपुर, हल्दी खेड़ा, जसरथपुर, रौकरी व शुजातपुर शामिल हैं।

शासनादेश के अनुसार पिछड़ विकास क्षेत्र में पुरुष शिक्षक को पांच वर्ष करने का प्राविधान है। परंतु पिछड़े ब्लाक कायमगंज के प्राथमिक विद्यालय खांडे नगला में दो जुलाई २००९ को सहायक अध्यापक पद पर नियुक्त शिक्षक अतुल कुमार त्रिपाठी का स्थानांतरण नियमविरुद्ध ढंग से सामान्य विकास क्षेत्र कमालगंज के कन्या प्राथमिक विद्यालय अखमेलपुर में कर दिये जाने से अन्य शिक्षक भी अपना स्थानांतरण भी इसको नजीर बनाकर कराने में जुट गये हैं। न ही अतुल कुमार त्रिपाठी का चयन विकलांग श्रेणी से हुआ था।