पूड़ी न मिलने पर युवक ने कीटनाशक पिया

Uncategorized

फर्रुखाबाद: मनचाहा खाना न मिलने पर भाई के डांटने से क्षुब्ध युवक ने कीटनाशक दबा का सेवन कर लिया| हालत गंभीर होने पर भाई ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया|

थाना मऊदरवाज़ा के ग्राम नगला समाधान निवासी दयाराम के १७ वर्षीय पुत्र सुग्रीव ने अपनी माँ से पूड़ी खाने की जिद करी माँ ने अपनी बहु से पूड़ी बनाने को कहा| मना करने पर सुग्रीव खुद ही बनाने लगा भाई को खाना बनाते देख बड़े भाई नरेन्द्र ने सुग्रीव को डांट दिया जिससे क्षुब्ध हो कर गुस्से में रात भर सुग्रीव ने खाना नहीं खाया| सुबह उठ कर घर में रखी चूहा मार दवा पी ली हालत बिगड़ने पर भाई रविन्द्र ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया|

नाले में गिर अधेड़ घायल

फर्रुखाबाद: अध् बने नाले में गिर जाने अधेड़ गंभीर रूप से घायल हो गया| जिसे पुलिस ने लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया|

पडोसी जिले हरदोई के थाना हरपाल पुर के ग्राम पांडेपुर निवासी रामभरन सक्सेना के ३८ वर्षीय पुत्र विजय सक्सेना फर्रुखाबाद अपने किसी काम से आये थे कोतवाली फर्रुखाबाद के लाल दरवाज़ा में बन रहे नाले में शराब के नशे में गिर जाने से गंभीर रूप से घायल हो गये|

जिसे पुलिस ने लोहिया अस्पताल में उपचार के लिये भर्ती करा दिया| नशे में होने के कारण विजय ने लोहिया अस्पताल में हंगामा कर दिया|