अंशकालिक शिक्षकों का नियमितीकरण की मांग को लेकर प्रदर्शन

Uncategorized

फर्रुखाबाद: ऊतर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने सूबे की मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन में अंशकालिक शिक्षकों का नियमितीकरण की मांग को लाकर जमकर प्रदर्शन किया|

शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष लालाराम दुबे, जिलामंत्री नरेन्द्र पाल सिंह सोलंकी, पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक जेपी दुबे, जिला कोषाध्यक्ष नवलकांत अग्निहोत्री आदि शिक्षक संघ के कर्मचारियों के साथ शिक्षकों का नियमितीकरण की मांग को लाकर जमकर प्रदर्शन किया|

ज्ञापन में उल्लेखनीय मांगों में सीटी वेतनमान को समयाबधि का लाभ स्नातक वेतनक्रम में आमेलित शिक्षकों को अविलम्ब प्रदान किया जाए, प्रशिक्षित स्नातक योग्यताधारी शक्षकों को प्रोनात्ति के साथ साथ वेतनमान का लाभ दिया जाए| छटवें वेतन आयोग की संस्तुतियों के अनुरूप राज्य कर्मियों को ग्रेड वेतन २८०१ से ५४०० तक बीमा की धनराशी २ लाकह रुपये एवं ५४०१ से अधिक ग्रेड वेतन पाने वालों को यह धनराशी ४ लाख निर्धारित की है| चिंता का विषय यह है कि सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षक इस वृद्धि से वंचित हैं|

ज्ञापन में यह भी मांग की गयी कि राज्य कर्मियों की तरह ही शिक्षकों को यह लाभ अनुमन्य किया जाए|