फिर बदले अंबेडकर गांवों में विकास के मानक

Uncategorized

फर्रुखाबाद : प्रदेश सरकार ने एक बार फिर अंबेडकर गांवों में विकास कार्यो के मानक बदल दिए हैं। शत-प्रतिशत सीसी सड़कों के स्थान पर अब सिर्फ 50 लाख की लागत से ही सड़कें बनेंगी। बता दें कि डा.अंबेडकर ग्राम सभा विकास योजना मुख्यमंत्री मायावती की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजना है।
योजना के अंतर्गत जो गांव चयनित हुए हैं उन गांवों में वैसे तो सभी विकास योजनाओं में प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराए जाते हैं, लेकिन विशेष रूप से बारह बिंदुओं पर कार्य होते हैं। इनमें भी सबसे ज्यादा अहमियत सीसी सड़कों को दी जाती है। अब तक अंबेडकर गांव में शत-प्रतिशत सीसी सड़कें बनाई जा रही थीं, लेकिन अब नए मानकों के अनुसार एक गांव में 50 लाख रुपये तक की लागत से ही सड़कें बनेंगी।
इन गांवों में सबसे पहले दलित बस्तियों में सीसी सड़कें बनाई जाएंगी, इसके बाद अन्य सड़कें। यदि 50 लाख खर्च होने के बाद भी कुछ कार्य शेष रह जाता है तो कमिश्नर को अधिकार होगा कि वह दस लाख रुपये और मंजूर करा सकते हैं।
अंबेडकर ग्रामों में सीसी सड़कों के अलावा संपर्क मार्ग, विद्युतीकरण, स्वच्छ पेयजल के लिए हैंडपंप, शौचालय, सोलर लाइट, सामुदायिक केन्द्र, इंदिरा आवास, कृषि एवं आवासीय पट्टे, छात्रवृत्ति और पेंशन आदि के कार्य प्राथमिकता के आधार पर होते हैं।